भागलपुर: चुनावी साल में पहली बार पीएम मोदी बिहार आने वाले हैं. फरवरी में होने वाले दौरे की तैयारी को लेकर शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर खुलकर निशाना साधा. उन्होंने तेजस्वी के माता-पिता को बिहार में अपराध का जनक बताया.
लालू परिवार अपराध के जनक: दिलीप जायसवाल प्रेस वार्ता के दौरान लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. लालू यादव पर बरसते हुए कहा कि मेरा जब कोई मुंह खुलवाता है तो हम स्पष्ट रूप से हम बात करते हैं. उन्होंने कहा कि अपराध का जनक लालू प्रसाद है. बिहार में अपराध बढ़ा है उसमें लालू प्रसाद का बहुत बड़ा हाथ रहा है. उन्होंने ही बिहार में अपराधियों को पनाह दिया और अपराधियों को जन्म दिया.
'अपराध समेटने में वक्त तो लगेगा' उन्होंने कहा कि लालू परिवार ने बिहार में अपराध को जब पैदा किये है तो समेटने का काम हम लोग कर रहे हैं. समेटने में समय लग रहा है लेकिन समेट जरूर देंगे. उन्होंने कहा कि पटना में बाप, बेटा, पुत्री यह लोग रोज नाटक करते थे. रोज सपना देखते थे कि नीतीश जी इधर आ जाएंगे उधर आ जाएंगे ऐसा दरवाजा बंद हो गया चाबी कहीं फेंक दिया गया.अब तेजस्वी यादव को ना चाबी मिलने वाला है और ना ताला खुलने वाला है. एनडीए बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है.
जब कोई मुंह खुलवाता तो हम खुलकर बोलते हैं: प्रदेश अध्यक्ष ने लालू यादव पर बरसते हुए कहा कि मेरा जब कोई मुंह खुलवाता है तो हम स्पष्ट रूप से हम बात करते हैं. उन्होंने कहा कि अपराध का जनक लालू प्रसाद है. बिहार में अपराध बढ़ा है उसमें लालू प्रसाद का बहुत बड़ा हाथ रहा है. उन्होंने ही बिहार में अपराधियों को पनाह दिया और अपराधियों को जन्म दिया.
बेलगाम अपराध और बदहाल विधि व्यवस्था पर हम विगत 8 महीनों से निरंतर क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं लेकिन असहाय CM कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे है। उन्हें जमीनी स्थिति की जानकारी ही नहीं है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 23, 2025
राजधानी पटना के पास 200 राउंड गोलियां चलीं और अपराधी मीडिया में खुलेआम इंटरव्यू दे रहे हैं।… pic.twitter.com/hLpM633QKH
"लालू यादव का पूरा परिवार अपराध को पैदा करने का जनक है. अब उसे समेटने का काम हम लोग कर रहे हैं. समेटने में समय लग रहा है. लेकिन समेट जरूर देंगे." -दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बीजेपी प्रदेश
24 फरवरी को पीएम का भागलपुर दौरा: दरअसल. प्रदेश अध्यक्ष यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे. 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर में प्रस्तावित दौरा है. इसको लेकर शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समीक्षा बैठक करने के लिए भागलपुर पहुंचे.
ये भी पढ़ें
- 'ऐसे उम्मीदवार को टिकट नहीं देगी RJD', तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान
- 'CM अपने दो साथियों को जेल से छुड़वाकर बिहार में गैंगवार करवा रहे', तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमला
- 'उप-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी..' अरे ये कब हुआ? दिलीप जायसवाल की जुबान फिसली तो RJD ने मजे ले लिए
- 'राहुल गांधी जल्द सलाखों के पीछे जाएंगे'- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का तीखा हमला