सहरसा: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा रविवार 17 नवंबर को सहरसा पहुंचे. जिला अतिथि गृह में उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष का ओबीसी का मुद्दा सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए है. विपक्ष के लोग बिहार से लेकर दिल्ली तक पहले मजबूत स्थिति में रहे हैं.
"लालू प्रसाद यादव भारत सरकार में मंत्री होते थे तो उस वक्त ऐसी स्थिति में थे कि जो चाहते भारत सरकार से करवा सकते थे. सत्ता से बाहर होते हैं तो वोट के लिए सिर्फ इन मुद्दों का इस्तमाल करते हैं. वास्तव में ओबीसी को हक देने का काम कोई कर रहा है देश में हो या बिहार में तो वो NDA कर रहा है."- उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद
राजद पर साधा निशानाः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद जब केंद्र में मंत्री थे तब उन्हें जातीय जनगणना की नहीं सूझी थी. बिहार में जिस समय सरकार चल रही थी उस समय भी अति पिछड़ा समाज, दलित समाज, महिलाओं को सत्ता में हिस्सेदारी देने की बात नहीं सूझी. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में या नगर निकाय में आरक्षण देने का काम NDA की सरकार ने किया, आरजेडी और लालू प्रसाद ने नहीं किया.