लखनऊ :उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. रात का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया. कई इलाकों में न्यूनतम पारे में काफी कमी दर्ज की गई. शाम होते ही ठंडी हवा गलन पैदा कर रही और लोग ठिठुरने को मजबूर हैं. पश्चिमी इलाकों में दिन-रात का तापमान सामान्य से काफी कम है, जिससे पश्चिमी इलाकों में कड़ाके की ठंडक पड़ रही है.
इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में शनिवार तथा रविवार को गरज-चमक के साथ बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. बारिश होने के बाद कोहरा और अधिक घना होगा, इसके बाद सर्दी के सितम और बढ़ेगा. वहीं पश्चिमी विच्छोभ के सक्रिय होने से पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में दिन में हवाओं में परिवर्तन होने से हल्की धूप खिली, जिससे लोगों को हल्की राहत मिली है.
शनिवार 10.30 बजे तक यूपी के इन शहरों का तापमान. (Photo Credit; ETV Bharat) 36 जिलों में मेघगर्जन-बिजली गिरने का अलर्ट:मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश-बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फ़तेहपुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके शामिल हैं.
यूपी के 36 जिलों में बारिश-बिजली गिरने का अलर्ट. (Photo Credit; ETV Bharat) लखनऊ में कड़ाके की ठंड, बारिश के आसार:राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को भी कड़ाके की ठंडक जारी रही. सुबह-शाम हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में हल्की धूप निकलने से ठंडक से थोड़ी राहत मिली. शाम होते-होते फिर से ठंड ने लखनऊ को अपनी चपेट में ले लिया. ठंड की वजह से लखनऊ की प्रमुख सड़कों पर 9 बजे के बाद से ही सन्नाटा पसरने लगा. धूप खिलने के कारण अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा अधिकतम तापमान 20 तथा न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
अयोध्या सबसे ठंडा :शुक्रवार को अयोध्या यूपी का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान बरेली में 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह के मुताबिक 10 जनवरी से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर आज शनिवार से उत्तर प्रदेश के मौसम पर पड़ सकता है. जिसके कारण प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने तथा बिजली गिरने की भी संभावना है. रविवार को भी प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही फिर से सुबह व शाम के समय कहीं घना व कहीं अत्यधिक घना कोहरा पड़ने के साथ ठंड में इजाफा होगा.
यह भी पढ़ें : यूपी में कल से बारिश का अलर्ट; पूरे प्रदेश में घने कोहरे-शीतलहर का डबल अटैक, बरसात के बाद और झकझोरेगी पछुवा हवा - UP WEATHER FORECAST