लखनऊ :यूपी में आज कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञान विभाग ने जताई है. सोमवार से भी कई इलाकों में बादलों की आवाजाही रही. आइसोलेटेड स्थानों पर बादल छाए रहे. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई. इस महीने पश्चिमी विछोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है.
एक मार्च से फिर होगी बारिश :29 फरवरी को एक ताजा सक्रिय विछोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके कारण उत्तर प्रदेश में एक मार्च से लेकर 3 मार्च तक गरज चमक के साथ बारिश होगी.
आने वाले दिनों के मौसम का पूर्वानुमान :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 28 व 29 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा. 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहा. कानपुर देहात और उसके आसपास हल्की बारिश हुई. मुजफ्फरनगर जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अधिकतम अधिकतम तापमान उरई में 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :सोमवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहे. हवाएं चलती रहीं. बादलों की आवाजाही के बीच धूप खिली. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर :कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम है.