सीतापुर: कांग्रेस के सीतापुर लोकसभा से सांसद राकेश राठौर पर बढ़ रहीं मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. रेप के आरोपी सांसद को जमानत के लिए भी लगातार जद्दोजहद करनी पड़ रही है. उनकी तमानत याचिका पर सुनवाई होने के बावजूद भी उन्हें राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है.
दरअसल जेल में बंद सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका पर मंगलवार को भी एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत के फैसले को 5 फरवरी को अगली सुनवाई तक के लिए टाल दिया. बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष के वकील ने अपने प्रपत्र दाखिल करने के लिए कोर्ट से एक सप्ताह का समय मांगा था. वहीं बचाव पक्ष के वकील ने संसद सत्र का हवाला देते हुए जमानत का आवेदन किया.
बता दें कि शहर के बट्सगंज मोहल्ले की रहने वाली महिला ने 15 जनवरी को कोतवाली थाने में पहुंचकर सांसद राकेश राठौर के खिलाफ शिकायत दी थी. तहरीर के आधार पर 17 जनवरी को कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण किया है. पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी मुलाकात 2020 में तत्कालीन भाजपा विधायक राकेश राठौर से हुई थी. इसके बाद राजनीतिक कद बढ़ाने का वादा करते हुए राकेश राठौर की उससे नजदीकियां बढ़ने लगीं. इसके बाद राकेश राठौर ने मार्च 2020 में महिला को अपने घर बुलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.
आरोप है कि विरोध करने पर पीड़िता को जान माल की धमकी भी दी. इसके बाद पीड़िता के साथ लगातार शारीरिक शोषण करते रहे. सांसद बनने के बाद राकेश राठौर महिला को बदनाम करने की धमकी देकर प्रताड़ित करने लगे. जिससे परेशान होकर महिला पुलिस के पास पहुंची. वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद 30 जनवरी को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
यह भी पढ़ें : रेप के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ NBW जारी, महिला ने झांसा देकर यौन शोषण का लगाया है आरोप