लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून मेहरबान है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश तथा 60 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी चार दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश जारी रहेगी.
उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक कर कहीं हल्की कहीं माध्यम और कहीं भारी बारिश जारी है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में तेज रफ्तार हवाएं भी चल रही हैं. बारिश होने तथा हवा चलने के कारण उमस भरी भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया गया.
यूपी के 24 जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी:बांदा, फतेहपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
यूपी के इन 60 जिलों में बिजली गिरने की संभावना, सावधान होकर घर से निकलें:बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मौसम विभाग ने बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.
यूपी के किस जिले में कितनी हुई बारिश:आजमगढ़ 20, बहराइच 25, बलरामपुर 37, बस्ती 25, चित्रकूट के 47, फर्रुखाबाद 36, गाजीपुर 10, गोंडा 18, गोरखपुर 22, हरदोई 33, कानपुर 11, कौशांबी 18, लखीमपुर खीरी 15, कुशीनगर 12, प्रतापगढ़ 11, प्रयागराज 10 ,संत कबीर नगर 20, श्रावस्ती 14, सोनभद्र 58, सुल्तानपुर 15, वाराणसी 8, आगरा 38, औरैया 88, बदायूं 22, बागपत 18, बरेली 18, बिजनौर 13, एटा 13, हाथरस 16, जालौन 11, झांसी 15, कासगंज 13, मैनपुरी 11, मथुरा 18, मुरादाबाद 23,रामपुर 12, शाहजहांपुर 28 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.
यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.4 के सापेक्ष 13.9 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 88% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7 के सापेक्ष 14 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 102% अधिक है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8 के सापेक्ष 13.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 70% अधिक है.