उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुशखबरी! यूपी रोडवेज के कर्मचारियों का बढ़ा 8 फीसदी महंगाई भत्ता, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी? - UP ROADWAYS

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों को जाते-जाते यह साल बड़ा तोहफा दे दिया. 15,843 नियमित कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

यूपी रोडवेज कर्मियों का डीए बढ़ा.
यूपी रोडवेज कर्मियों का डीए बढ़ा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 9:56 PM IST

लखनऊ: बढ़ती महंगाई को लेकर रोडवेज के कर्मचारी परेशान हैं. अब उन्हें परिवहन निगम ने राहत दी है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने नियमित कर्मचारियों का भत्ता आठ फीसदी बढ़ा दिया है. अब कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अभी तक उनको 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलता था. परिवहन निगम में कार्यरत 15,843 नियमित कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम पर पांच करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आयेगा, लेकिन हजारों कर्मचारियों को इसका लाभ भी मिलेगा. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि चार प्रतिशत मंहगाई भत्ते का अनुमोदन निदेशक मंडल ने पहले ही किया है. हालांकि शासन स्तर पर विचाराधीन है. मंहगाई भत्ता 46 से 50 प्रतिशत होने पर रिटायर होने वाले कर्मचारियों को ग्रेच्युटी 20 लाख रुपये अधिकतम सीमा के स्थान पर 25 लाख रुपये तक मिल सकेगी.

वहीं, नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 8% बढ़ाए जाने का परिवहन निगम संगठनों के नेताओं ने स्वागत किया है. उन्होंने परिवहन मंत्री के इस कदम का स्वागत किया है. हालांकि कर्मचारी नेताओं का कहना है कि संविदा कर्मचारियों की समस्याओं पर भी परिवहन निगम प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. महंगाई का असर उन पर भी पड़ रहा है, लेकिन उनकी समस्याएं लगातार बढ़ ही रही हैं. संविदा कर्मियों की तरफ विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उनके लिए भी अच्छी योजनाएं लाई जाएं जिससे परिवहन निगम के संविदा कर्मचारी भी बेहतर जीवन यापन कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details