ETV Bharat / state

अमित शाह Vs राहुल गांधी मानहानि मामला; हड़ताल के कारण सुनवाई टली, अब 12 जनवरी को होगी जिरह - RAHUL GANDHI DEFAMATION CASE

भाजपा नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि का सुलतानपुर की MPMLA कोर्ट में दर्ज कराया था परिवाद

अमित शाह और राहुल गांधी.
अमित शाह और राहुल गांधी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

सुलतानपुरः नेता विपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी मानहानि मामले में अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते सुनवाई आज एक बार फिर टल गई है. सुल्तानपुर की MPMLA की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने इस मामले में 22 जनवरी को जिरह पूर्ण करने के लिए सुनवाई की तिथि नियत की है.

कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी कॉपरेटिव के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि का परिवाद MPMLA कोर्ट में दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष वर्तमान में देश के गृहमंत्री अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. कोर्ट में पांच साल लंबी प्रक्रिया चली, राहुल गांधी हाजिर नहीं हुए तो दिसंबर 2023 में तत्कालीन जज ने वारंट जारी कर उन्हें तलब किया था. तब फरवरी 2024 को राहुल गांधी ने कोर्ट में सरेंडर किया था.

विशेष मजिस्ट्रेट ने उन्हें 25-25 के दो मुचलके पर जमानत दे दी थी. इसके बाद राहुल गांधी को कोर्ट ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया. कई तारीख पड़ने के बाद 26 जुलाई को राहुल कोर्ट में पहुंचे और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया था. राहुल गांधी ने कोर्ट को स्वयं को निर्दोष बताया और कहा था मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है. इसके बाद कोर्ट में वादी को साक्षय प्रस्तुत करने के निर्देश हुए थे. 16 दिसंबर 2024 को मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन विशेष न्यायधीश के अवकाश पर होने के चलते सुनवाई टल गई थी. वहीं 2 जनवरी को जिरह पूरी नहीं होने पर कोर्ट ने 10 जनवरी की तारीख नियत की थी. अब 10 जनवरी यानि शुक्रवार को हड़ताल के कारण अगली सुनाई 22 जनवरी को होगी.

सुलतानपुरः नेता विपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी मानहानि मामले में अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते सुनवाई आज एक बार फिर टल गई है. सुल्तानपुर की MPMLA की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने इस मामले में 22 जनवरी को जिरह पूर्ण करने के लिए सुनवाई की तिथि नियत की है.

कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी कॉपरेटिव के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि का परिवाद MPMLA कोर्ट में दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष वर्तमान में देश के गृहमंत्री अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. कोर्ट में पांच साल लंबी प्रक्रिया चली, राहुल गांधी हाजिर नहीं हुए तो दिसंबर 2023 में तत्कालीन जज ने वारंट जारी कर उन्हें तलब किया था. तब फरवरी 2024 को राहुल गांधी ने कोर्ट में सरेंडर किया था.

विशेष मजिस्ट्रेट ने उन्हें 25-25 के दो मुचलके पर जमानत दे दी थी. इसके बाद राहुल गांधी को कोर्ट ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया. कई तारीख पड़ने के बाद 26 जुलाई को राहुल कोर्ट में पहुंचे और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया था. राहुल गांधी ने कोर्ट को स्वयं को निर्दोष बताया और कहा था मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है. इसके बाद कोर्ट में वादी को साक्षय प्रस्तुत करने के निर्देश हुए थे. 16 दिसंबर 2024 को मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन विशेष न्यायधीश के अवकाश पर होने के चलते सुनवाई टल गई थी. वहीं 2 जनवरी को जिरह पूरी नहीं होने पर कोर्ट ने 10 जनवरी की तारीख नियत की थी. अब 10 जनवरी यानि शुक्रवार को हड़ताल के कारण अगली सुनाई 22 जनवरी को होगी.

इसे भी पढ़ें-अमित शाह Vs राहुल गांधी मानहानि मामले में फिर टली सुनवाई; अब 10 जनवरी को होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.