उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में गांववालों ने हाथों से उखाड़ी 36 करोड़ से बन रही 16KM रोड; बंद कराया 'भ्रष्टाचार की सड़क' का निर्माण - UP NEWS

UP NEWS: 20 साल बाद बन रही सड़क में घटिया सामग्री लगाने का आरोप, ग्रामीण बोले- ठेकेदार और PWD अफसरों की मिलीभगत

up raibareli villagers angry bad quality road construction uprooted like papad latest samachar hindi
ग्रामीणों ने पापड़ की तरह सड़क उखाड़ कर जताया विरोध. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 6:52 AM IST

Updated : Oct 28, 2024, 10:56 AM IST

रायरबरेलीः जिले में 36 करोड़ की लागत से बन रही 16 किमी. सड़क को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है. ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पापड़ की तरह सड़क को उखाड़कर नारेबाजी की है. ग्रामीणों ने सड़क का काम रुकवा दिया है. साथ ही ठेकेदार और PWD अफसरों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की है.

मामला महराजगंज-इन्हौना सड़क निर्माण का है. ग्रामीणों ने इस सड़क के घटिया निर्माण को लेकर रविवार को जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि महराजगंज इन्हौना मार्ग लंबे अरसे से बदहाल था. काफी जद्दोजहद के बाद इसका निर्माण कराया जा रहा है. इसकी लंबाई 16 किलोमीटर है. इसका निर्माण करीब 36 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग करा रहा है.

ग्रामीणों ने सड़क उखाड़कर जताया विरोध. (video credit: etv bharat)
प्रधान रणविजय सिंह ने बताया कि 20 साल बाद यह रोड बन रही है लेकिन घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को फोन किया तो इन्होंने कहा कि काम बंद करवा दिया. ठेकेदार का कहना है कि हम सबसे बेहतर सड़क बना रहे हैं. उनका कहना है कि यह सड़क दो महीने नहीं चलेगी. ग्रामीण कपिल गोस्वामी का कहना है कि 15 साल से इस मार्ग पर आ जा रहा हूं और यह सड़क 15 साल से खराब है. अब ये सड़क बन रही है तो इसमें बहुत ही खराब सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है. गिट्टी सही इस्तेमाल नहीं हो रही है और भ्रष्टाचार हो रहा है. आरोप लगाया कि ठेकेदार और इंजीनियर सब मिलकर के घटिया सड़क बना रहे हैं.
Last Updated : Oct 28, 2024, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details