मेरठ: जिले के लिसाड़ी गेट में चोरों का आतंक लगातार जारी है. इस बार चोरों ने एक मकान की छत पर रखे पाकिस्तानी और इंडियन 400 कबूतर चोरी कर लिये. कबूतरों की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है. चोरों ने कबूतरों की चोरी करने के लिए मकान के पास निर्माण के लिए लाई गई बल्ली से सीढ़ी बनाई. इस तरह चोर छत पर पहुंचे और सभी कबूतरों को चोरी कर ले गए.
बता दे कि गांव लिसाड़ी का रहने वाला हाजी कय्यूम करीब 20 साल से कबूतर पाल रहा है.कय्यूम ने कबूतरों को खरीदने व बेचने का बिजनेस किया हुआ है। उसके पास करीब 400 से अधिक इंडियन और पाकिस्तानी कबूतर थे. हमेशा की तरह सोमवार की सुबह कय्यूम कबूतरों को दाना देने छत पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. उसने देखा की सभी कबूतर दड़बा से गायब थे. दबड़ा में सिर्फ कबूतर के बच्चे और अंडे थे. कय्यूम को छत के पास पड़ी सीढ़ी मिली.
इसे भी पढ़ें - कानपुर में वैन चोरी कर भाग रहे थे बदमाश, अचानक खत्म हो गया पेट्रोल! जाने फिर क्या हुआ - VAN STEAL IN KANPUR
कय्यूम ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर चोरों की तलाश शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि कबूतरों की कीमत लगभग 10 लाख से भी अधिक है. कय्यूम के पास खास किस्म और जाति के कबूतर मौजूद थे.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. जाच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें - सुल्तानपुर में गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा; टीम को देख डिवाइडर तोड़कर भाग रहा था ड्राइवर - CATTLE SMUGGLING SULTANPUR