ETV Bharat / entertainment

अब डायरेक्टर बनेंगी 'टाइटैनिक' की Rose, फैमिली ड्रामा फिल्म करेंगी डायरेक्ट, जानें कब आएगी फ्लोर पर - KATE WINSLET

टाइटैनिक की 'रोज' (केट विंसलेट) अब डायरेक्टर बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस एक फैमिली ड्रामा फिल्म बनाने जा रही हैं.

Kate Winslet
केट विंसलेट (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 17, 2025, 4:43 PM IST

हैदराबाद: वर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर फिल्म टाइटैनिक फेम एक्ट्रेस केट विंसलेट अपने तीन दशक के फिल्मी करियर के बाद अब फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाने जा रही हैं. केट को पूरी दुनिया में अमेरिकन एपिक रोमांटिक डिजास्टर फिल्म टाइटैनिक से जाना जाता है. इसके पहले और इसके बाद भी केट ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके करियर में टाइटैनिक जैसी कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं हैं. अब केट फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में उतरने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केट नेटफ्लिक्स (यूएस) के लिए 'गुडबाय जून' डायरेक्ट करने जा रही हैं. ऑस्कर विनर एक्ट्रेस केट खुद भी अपनी इस फिल्म में नजर आएंगी.

केट विंसलेट की फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म गुडबाय जून में जॉनी फ्लिन, टोनी कोलेट, टिमोथी स्पॉल, एंड्रिया राइजबोरो और हेलेन मिरेन अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म गुडबाय जून की कहानी केट के बेटे जो एंडर्स ने लिखी है. एंडर्स केट के पूर्व पति से हुए बेटे हैं. इस फिल्म का निर्माण केट विंसलेट फिल्म का निर्माण केट सोलोमन के साथ मिलकर कर रही हैं. हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

गुडबाय जून की कहानी?

केट विंसलेट की डेब्यू डायरेक्शन फिल्म गुडबाय जून एक फैमिली ड्रामा फिल्म बताई जा रही है. फिल्म की कहानी समकालीन इंग्लैंड पर आधारित है और भाई-बहनों के टूटे हुए समूह पर बेस्ड है, जिन्हें अनिश्चित और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करने के लिए एक साथ आना है. फिल्म मौजूदा साल के सेकंड हाफ में फ्लोर पर आ सकती है. केट विंसलेट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म ली में देखा गया था. बता दें, फिल्म टाइटैनिक के लिए केट को ऑस्कर अवार्ड भी मिल चुका है.

ये भी पढे़ं:

'हॉलीवुड भी ये नहीं कर सकता...', 'पुष्पा 2' की फैन हुई इंटरनेशनल ऑडियंस, बोली- मार्वल भी इसके आगे फेल - PUSHPA 2 ON OTT

शाहरुख खान 'कैप्टन अमेरिका' के अगले एवेंजर? बॉलीवुड 'बादशाह' को एंथनी मैकी ने बताया 'बेस्ट' - ANTHONY MACKIE

लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट का रीयूनियन, 26 साल बाद अब ऐसी दिखती है 'टाइटैनिक' की ये हिट रोमांटिक जोड़ी - LEONARDO DICAPRIO AND KATE WINSLET

हैदराबाद: वर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर फिल्म टाइटैनिक फेम एक्ट्रेस केट विंसलेट अपने तीन दशक के फिल्मी करियर के बाद अब फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाने जा रही हैं. केट को पूरी दुनिया में अमेरिकन एपिक रोमांटिक डिजास्टर फिल्म टाइटैनिक से जाना जाता है. इसके पहले और इसके बाद भी केट ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके करियर में टाइटैनिक जैसी कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं हैं. अब केट फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में उतरने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केट नेटफ्लिक्स (यूएस) के लिए 'गुडबाय जून' डायरेक्ट करने जा रही हैं. ऑस्कर विनर एक्ट्रेस केट खुद भी अपनी इस फिल्म में नजर आएंगी.

केट विंसलेट की फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म गुडबाय जून में जॉनी फ्लिन, टोनी कोलेट, टिमोथी स्पॉल, एंड्रिया राइजबोरो और हेलेन मिरेन अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म गुडबाय जून की कहानी केट के बेटे जो एंडर्स ने लिखी है. एंडर्स केट के पूर्व पति से हुए बेटे हैं. इस फिल्म का निर्माण केट विंसलेट फिल्म का निर्माण केट सोलोमन के साथ मिलकर कर रही हैं. हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

गुडबाय जून की कहानी?

केट विंसलेट की डेब्यू डायरेक्शन फिल्म गुडबाय जून एक फैमिली ड्रामा फिल्म बताई जा रही है. फिल्म की कहानी समकालीन इंग्लैंड पर आधारित है और भाई-बहनों के टूटे हुए समूह पर बेस्ड है, जिन्हें अनिश्चित और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करने के लिए एक साथ आना है. फिल्म मौजूदा साल के सेकंड हाफ में फ्लोर पर आ सकती है. केट विंसलेट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म ली में देखा गया था. बता दें, फिल्म टाइटैनिक के लिए केट को ऑस्कर अवार्ड भी मिल चुका है.

ये भी पढे़ं:

'हॉलीवुड भी ये नहीं कर सकता...', 'पुष्पा 2' की फैन हुई इंटरनेशनल ऑडियंस, बोली- मार्वल भी इसके आगे फेल - PUSHPA 2 ON OTT

शाहरुख खान 'कैप्टन अमेरिका' के अगले एवेंजर? बॉलीवुड 'बादशाह' को एंथनी मैकी ने बताया 'बेस्ट' - ANTHONY MACKIE

लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट का रीयूनियन, 26 साल बाद अब ऐसी दिखती है 'टाइटैनिक' की ये हिट रोमांटिक जोड़ी - LEONARDO DICAPRIO AND KATE WINSLET

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.