हैदराबाद: वर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर फिल्म टाइटैनिक फेम एक्ट्रेस केट विंसलेट अपने तीन दशक के फिल्मी करियर के बाद अब फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाने जा रही हैं. केट को पूरी दुनिया में अमेरिकन एपिक रोमांटिक डिजास्टर फिल्म टाइटैनिक से जाना जाता है. इसके पहले और इसके बाद भी केट ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके करियर में टाइटैनिक जैसी कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं हैं. अब केट फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में उतरने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केट नेटफ्लिक्स (यूएस) के लिए 'गुडबाय जून' डायरेक्ट करने जा रही हैं. ऑस्कर विनर एक्ट्रेस केट खुद भी अपनी इस फिल्म में नजर आएंगी.
केट विंसलेट की फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म गुडबाय जून में जॉनी फ्लिन, टोनी कोलेट, टिमोथी स्पॉल, एंड्रिया राइजबोरो और हेलेन मिरेन अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म गुडबाय जून की कहानी केट के बेटे जो एंडर्स ने लिखी है. एंडर्स केट के पूर्व पति से हुए बेटे हैं. इस फिल्म का निर्माण केट विंसलेट फिल्म का निर्माण केट सोलोमन के साथ मिलकर कर रही हैं. हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
गुडबाय जून की कहानी?
केट विंसलेट की डेब्यू डायरेक्शन फिल्म गुडबाय जून एक फैमिली ड्रामा फिल्म बताई जा रही है. फिल्म की कहानी समकालीन इंग्लैंड पर आधारित है और भाई-बहनों के टूटे हुए समूह पर बेस्ड है, जिन्हें अनिश्चित और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करने के लिए एक साथ आना है. फिल्म मौजूदा साल के सेकंड हाफ में फ्लोर पर आ सकती है. केट विंसलेट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म ली में देखा गया था. बता दें, फिल्म टाइटैनिक के लिए केट को ऑस्कर अवार्ड भी मिल चुका है.
ये भी पढे़ं: |