संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के डिग्री कॉलेज के प्राचार्य दानवीर सिंह यादव को महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के शारीरिक शोषण के मामले में कॉलेज की प्रबंधन कमेटी ने निलंबित कर दिया है. पीड़ित महिला प्रोफेसर ने आरोपी प्राचार्य के खिलाफ संभल DM से भी कार्रवाई की गुहार लगाई थी. दलित महिला प्रोफेसर से यौन शोषण के मामले में जांच के बाद आरोपी प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही इस मामले में एक प्रोफेसर को भी निलंबित किया गया है.
मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के डिग्री कॉलेज का है. जहां दलित महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने लगभग 1 सप्ताह पूर्व चंदौसी कोतवाली में FIR दर्ज कराई थी. जिसमें कॉलेज प्राचार्य दानवीर सिंह यादव एवं प्रोफेसर डॉ. प्रवीण कुमार के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था.
इस मामले में कॉलेज की प्रबंधन कमेटी ने 5 सदस्यीय जांच टीम गठित की थी, जिसने पीड़ित महिला प्रोफेसर और अन्य प्रवक्ताओं के बयान लेकर मामले की जांच की. प्रबंधन कमेटी ने अपनी जांच में प्राचार्य पर लगे आरोपों की पुष्टि की और उन्हें निलंबित कर दिया.
प्राचार्य के साथ ही प्रवक्ता डॉ. प्रवीण कुमार को भी निलंबित किया गया है. वहीं पीड़ित महिला प्रोफेसर का कहना है कि आरोपी प्राचार्य और प्रोफेसर निलंबित हो गए हैं लेकिन, उनकी मांग है कि दोनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो, ताकि उन्हें पूरा न्याय मिल सके.
ये भी पढ़ेंः दलित महिला प्रोफेसर ने प्राचार्य पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, प्राचार्य और प्रोफेसर पर FIR दर्ज