उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फ्रेंड से बात करने पर प्रिंसिपल ने डांटा तो छात्रा ने दे दी जान - UP LIVE UPDATES

UP LIVE UPDATES
UP LIVE UPDATES

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 6:18 AM IST

Updated : May 3, 2024, 11:03 PM IST

22:58 May 03

अलीगढ़ में नामी स्कूल की छात्रा ने की आत्महत्या

अलीगढ़: थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित आवर लेडी फातिमा में पढ़ने वाली छात्रा ने सुसाइड कर लिया है. आरोप है कि जमालपुर सिविल लाइन के रहने वाले मो हनीफ की बेटी उमामा 10वीं में पढ़ती थी. उमामा स्कूल में ही फ्रेड से बात करती थी. यह बात जब स्कूल की प्रिसिंपल को पता चली तो उन्होंने सख्ती कर दी. ये बात छात्रा का नागवार लगी. बताया जा रहा है कि प्रिसिपल ने छात्रा को रेस्टिकेट कर दिया था. इससे आहत छात्रा ने गुरुवार को सुसाइड का प्रयास किया. घर वालों ने उमामा को जेएन मेडिकल कालेज भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस क्षेत्राधिकारी अमृत जैन ने बताया कि गुरुवार को परिजन द्वारा युवती को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजन द्वारा शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. लगाए गए आरोपों के संबंध में स्थानीय थाने पर कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.

22:22 May 03

सपा नेता ने भाजपा पर बोला हमला

फतेहपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी के तौर पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कलक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान 'इंडिया गठबंधन को वोट देना पाप का भागीदार बनना है', के जवाब में कहा कि वे पाप-पुण्य करने के लिए ही तो राजनीति में आए हैं, यही घमंड उन्हें ले डूबेगा. भारत के गृह मंत्री स्तर विहीन बात करते हैं. उन्हें नैतिक मूल्यों का ध्यान रखना चाहिए. समाज में विष बोने से लोकतंत्र मजबूत नहीं होता है. देश की जनता अब बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि अमर्यादित भाषा बोलना और संविधान की कसम खाकर सच ना बोलना बीजेपी का काम है.

22:01 May 03

स्कूल के लिए निकली कक्षा-1 की छात्रा के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म

कानपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल के लिए निकली कक्षा-1 की 8 वर्षीय बच्ची के साथ अधेड़ ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह जब उनकी बेटी घर से स्कूल के लिए जा रही थी तो रास्ते में एक बुक स्टाल के (55) वर्षीय दुकानदार संजय कुमार ने बहाने से अपने पास बुलाया. यहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

20:03 May 03

मंच से कांग्रेस को कोस रहे थे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सामने खाली हो रही थी कुर्सियां

अंबेडकरनगर में भूपेंद्र चौधरी की जनसभा.

अंबेडकरनगर:भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंच से कांग्रेस पर हमला बोल रहे थे, वहीं जनता कुर्सियां छोड़ कर जाती रही. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खाली कुर्सियों के सामने ही भाषण देते रहे. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी को लांच करना चाहती है. राहुल गांधी चुनाव हारने के बाद एक बार भी अमेठी नहीं आए. इसी तरह सोनिया गांधी चुनाव जीतने के बाद रायबरेली नहीं आईं. प्रदेश की जनता सब जानती है.

19:03 May 03

उन्नाव में आवारा पशु बने आफत, वृद्ध की मौत से उठे सवाल

उन्नावमें बिहार थाना क्षेत्र के बेहटा कुतुबपुर उसरावां गांव में शुक्रवार को वृद्ध वृद्ध कुन्हू पर सांड ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के बेटे देशराज ने कहा कि क्षेत्र में आवारा जानवरों का आतंक है. कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन इनको पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. वहीं हादसे की जानकारी के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सपा नेता अंकित सिंह परिहार ने भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि हम लोगों ने इसके पहले भी आंदोलन के माध्यम से और प्रशासन से आवारा जानवरों को गौशाला में बंद करने की मांग की, लेकिन सिर्फ कागजों पर ही कार्यवाही होती रही.

18:41 May 03

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- भारत के चुनाव में हस्तक्षेप न करे पाकिस्तान

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी.

बरेली:मैलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पाकिस्तान के नेताओं को लोकसभा के चुनाव में हस्तक्षेप न करने की हिदायत दी है. कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फव्वाद चौधरी ने भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए हस्तक्षेप किया है.

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि भारत में लोकसभा चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत हो रहे हैं. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया एक स्वतंत्र संस्था है, जो निष्पक्ष चुनाव करा रही है.पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी SIS पूर्व पाकिस्तानी मंत्री के माध्यम से भारत में हो रहे चुनाव को प्रभावित करना चाहती है . मगर भारत का मुसलमान और यहां की आम जनता पाकिस्तानी हुकूमत की साजिश को नाकाम बना देगी. मौलाना ने कहा पाकिस्तानी हुकूमत भारत के चुनाव में हस्तक्षेप न करे, ये हमारा अंदरुनी मामला है. पाकिस्तान भारतीय मुसलमानों की वकालत बंद कर दे. भारत में मुसलमान आजाद और स्वतंत्र है.

16:52 May 03

चलती हुई AC बस बनी आग का गोला, ड्राइवर की सूझबूझ से 31 सवारियों की बची जान

उन्नाव में चलती बस जली.

उन्नाव: अचलगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे के पर कानपुर से उन्नाव की तरफ जा रही है एयर कंडीशनर बस में अचानक आग लग गई. चालक की आग पर नजर पड़ी तो उसने कंडक्टर को अलर्ट किया और किसी तरह हाईवे के किनारे बस को खड़ी किया और दरवाजा खोलने के साथ ही खिड़कियों को तोड़ा. जिससे 31 सवारियों को चन्द मिनट के अंदर बाहर निकाला जा सका. सवारियों के उतरते ही बस धू-धू कर जलने लगी. इस दौरान आसपास के लोगों ने हाईवे से गुजर रहे वाहन सवारों को रोक दिया. लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी शिवराम यादव फायर टेंडर की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद जल रही बस पर पानी की बौछार डालकर आग पर काबू पाया. घटना की सूचना पर पहुंची अचलगंज थाना पुलिस ने हाईवे के वाहनों को धीमे-धीमे गंतव्य की ओर रवाना कराया. बताया जा रहा है चालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों की जान बच गई.

15:13 May 03

रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी ने किया नामांकन

रायबरेली से राहुल गांधी ने किया नामांकन.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली से नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे भी साथ रहे. बता दें कि राहुल गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर बना सस्पेंस अब खत्म हो गया है. वहीं कल ही गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा ने अमेठी में नामांकन पत्र खरीदा था. जिसके बाद से ही राहुल के चुनाव लड़ने की चर्चाओं को बल मिला था.

13:54 May 03

अंबेडकरनगर में भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे ने किया नामांकन, सपा प्रत्याशी पर निकाली भड़ास

UP LIVE UPDATES

अंबेडकरनगर में भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे ने नामांकन किया. नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने सपा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि वह सपा प्रत्याशी लालजी भ्रष्टाचारी हैं. उन पर कई मुकदमे दर्ज हैं.

12:05 May 03

अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचीं प्रियंका गांधी, कहा- यहां की गली-गली जानते हैं किशोरी लाल

UP LIVE UPDATES

अमेठी से आज कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा नामांकन करने पहुंचे हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी भी हैं. नामांकन से पहले इलाके में जुलूस निकाला गया. इसमें प्रियंका गांधी ने कहा कि किशोरी लाल का कांग्रेस से 35 से 40 साल का पुराना नाता रहा है. ये अमेठी की गली-गली को जानते हैं. यहां की मुश्किलों के बारे में अच्छी तरह जानते हैं.

10:06 May 03

सीएम योगी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज संभल में जनसभा को करेंगे संबोधित

संभल में आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और एमपी सीएम मोहन यादव जनसभा को संबोधित करेंगे. कैलादेवी मंदिर मैदान में 12:10 बजे से दोपहर 1.10 बजे तक जनसभा होगी. इसके बाद बदायूं लोकसभा के कस्बा बबराला में भी यूपी और एमपी के सीएम 1:45 से 2:45 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे. दोनों मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोटरों को साधने की पुरजोर कोशिश करेंगे.

07:10 May 03

आगरा में प्रियंका गांधी का रोड शो आज, जनता से भी करेंगी संवाद

UP LIVE UPDATES

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज आगरा दौरे पर रहेंगी. वह यहां दोपहर 3 बजे लगभग एक किमी लंबा रोड शो निकालेंगी. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के लिए वह फतेहाबाद पहुंचेंगी. इसके बाद महात्मा गांधी और आंबेडकर प्रतिमा आदि जगहों से होते हुए वह लगभग एक किमी लंबा रोड शो निकालेंगे. इस दौरान वह जनता से संवाद भी करेंगी.

06:12 May 03

अंबेडकरनगर में भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे ने किया नामांकन, सपा प्रत्याशी पर निकाली भड़ास

उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...

Last Updated : May 3, 2024, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details