कानपुर : जिले में कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के अफसरों द्वारा लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान जारी है, जिन्होंने फर्जी ढंग से दस्तावेज तैयार कराकर निजी काश्तकारों की मदद से केडीए की स्वामित्व वाली करोड़ों रुपये की जमीनों पर कब्जा किया. ताज्जुब ये है कि कब्जे के बाद इन भूखंडों पर ऊंची-ऊंची इमारतें बना दीं. हालांकि, अब जब केडीए अफसरों की ओर से अभिलेखों व स्थलीय निरीक्षणों की रिपोर्ट सामने आ रही है तो कई फर्जीवाड़े भी खुल रहे हैं.
केडीए के ओएसडी भूमि बैंक (जोन-2) डॉ. रवि प्रताप सिंह ने बताया, कुछ दिनों पहले जहां केडीए अफसरों ने सतबरी व कल्याणपुर कलां में एक अरब 20 करोड़ रुपये की जमीनों का फर्जीवाड़ा पकड़ा था. वहीं, अब कल्याणपुर कलां और चकेरी में लगभग 57 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की जमीनों का फर्जीवाड़ा सामने आया है. 54 लोगों ने इन जमीनों पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे कब्जा किया और निजी काश्तकारों की मदद से अपने मकान बना लिए. अब, सभी को नोटिसें जारी हो रही हैं. इन्हें जमीनें खाली करनी होंगी और फिर उस पर केडीए कब्जा लेगा.
केडीए अफसरों द्वारा पिछले कुछ माह में की गई कार्रवाई |
- 4 दिसंबर को बारासिरोही व कल्याणपुर खुर्द में केडीए अफसरों ने 57.93 करोड़ रुपये की जमीनों का फर्जीवाड़ा पकड़ा. |
- 28 दिसंबर को पनकी गंगागंज में 1.68 अरब की जमीनों पर केडीए ने स्वामित्व लिया, 60 से अधिक पर कार्रवाई हुई. |
- 7 जनवरी को बारासिरोही में 99.95 करोड़ रुपये की जमीनों पर केडीए ने स्वामित्व लिया, 36 पर कार्रवाई. |
- 9 जनवरी को अर्रा बिनगवां में केडीए अफसरों ने 50 करोड़ रुपये की जमीनों को कब्जामुक्त कराया. |
- 10 जनवरी को कपिली व रतनपुर साउथ ईस्ट कार्नर योजना के तहत 70.11 करोड़ रुपये की जमीनों को कब्जा मुक्त कराया गया. |
- 16 जनवरी को कल्याणपुर कलां व सतबरी में एक अरब 20 करोड़ रुपये की जमीनों का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया. |
केडीए के ओएसडी (भूमि बैंक जोन-2) डा. रवि प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले कुछ माह से लगातार केडीए के अफसर शहर में अवैध कब्जों पर जहां बुलडोजर की कार्रवाई करा रहे हैं. वहीं, प्राधिकरण अफसरों को लगातार यह जानकारी भी मिल रही है केडीए की करोड़ों, अरबों रुपये की जमीनों पर लोगों ने फर्जी दस्तावेजों की मदद से मकान बना लिए. हालांकि, अब सभी को जमीनें खाली करनी होंगी. केडीए की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर भी कराई जाएगी. वहीं, अगर अवैध कब्जों से मुक्त जमीनों पर कोई दोबारा कब्जा करेगा तो उसे जेल भेजा जाएगा.
कल्याणपुर कलां व चकेरी में जमीनों के फर्जीवाड़े से जुड़े आंकड़े | |||
जगह | एरिया (वर्ग मी.) | दर (प्रति वर्ग मी) | कुल राशि |
कल्याणपुर कलां | 3627 | 36900 | 133836300 रुपये |
चकेरी | 24584 | 17900 | 440053600 रुपये |