कानपुर:कानपुर शहर में बहुजन समाज पार्टी से कुलदीप भदौरिया चुनावी ताल ठोंकेगे. बुधवार को जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच से यह घोषणा बसपा के दिग्गजों ने की. वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा, कि अब कुलदीप की सीधी टक्कर बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी और सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा से होगी.
युवा अधिवक्ता कुलदीप भदौरिया पर बसपा सुप्रीमो का दांव, भाजपा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों से होगी टक्कर - up live update - UP LIVE UPDATE
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 17, 2024, 6:36 AM IST
|Updated : Apr 17, 2024, 10:27 PM IST
22:25 April 17
कानपुर से बसपा प्रत्याशी होंगे कुलदीप भदौरिया, कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच से किया गया ऐलान
22:18 April 17
लाखों रुपये ठगी के आरोप में माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा के नौ पदाधिकारियों पर मामला दर्ज
आगरा:आगरा में अखिल भारतीय माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा के नौ पदाधिकारियों के खिलाफ छत्ता थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है. ये एफआईआर कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है. दरअसल सारथी फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश कुमार वर्मा 'सारथी' ने आरोप लगाया था कि, अखिल भारतीय माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा के पदाधिकारी शिवशंकर वर्मा, भूपेंद्र कुमार वर्मा, उत्तमचंद वर्मा, जय वर्मा, जगदीश वर्मा, ओमप्रकाश जौहरी, कृष्ण स्वरूप वर्मा, संजय कुमार वर्मा और विनोद कुमार वर्मा ने महासभा के कोष में धांधली और ठगी की है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. वहीं दिनेश कुमार ने बताया कि, महासभा में लाखों रुपये की ठगी की गई है. महासभा के डिप्टी रजिस्ट्रार से भी शिकायत की थी. कई बार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी शिकायतें की. लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. इसलिए उन्होंने कोर्ट की शरण ली. न्यायालय ने 15 अप्रैल को थाना छत्ता पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. जिस पर बुधवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.
22:06 April 17
सपा नेता इमरान खान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता बीजेपी में शामिल, मोदी सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प
लखनऊ:लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओ को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. सदस्यता ग्रहण करने में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव इमरान खान, एडवोकेट शिवम पांडेय, सदफ अली, अभिषेक अग्निहोत्री, अखिल बाजपेई, राहुल कनौजिया, शांतनु चौरसिया, स्वदेश त्रिवेदी, अमन, सुफियान, राजेश कुशवाहा, तारीख, महेंद्र कुमार,टीपू सुल्तान वीरेंद्र के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण किया
21:59 April 17
गोंडा में कांग्रेस और सपा की संयुक्त प्रेस वार्ता, पीएल पुनिया और मनोज यादव ने यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का किया दावा
गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में बुधवार को कांग्रेस नेता और अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष पीएल पुनिया पत्रकारों से रूबरू हुए. कांग्रेस भवन में सपा के साथ आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि, यूपी की सभी 80 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी. पूर्व सांसद पीएल पूनिया व सपा के प्रवक्ता मनोज यादव ने संयुक्त रूप से कहा की कांग्रेस ने सपा के साथ मजबूत गठबंधन किया है. यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है. सभी लोगों को सोच समझकर मतदान करना होगा. उन्होंने कहा कि संविधान को खत्म करने के लिए भाजपा 400 सीट जीतना चाहती है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.
21:04 April 17
श्रावस्ती में बिस्किट चुराने पर एससी बच्चे को खंभे से बांधकर पीटा,तालिबानी सजा का वीडियो वायरल
श्रावस्ती:श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बालापुर रेतहिया गांव में बिस्किट चुराने के आरोप में एससी जाति के 10 साल के बच्चे विमलेश को रातभर खंभे से बांधकर पीटा गया. तालिबानी सजा देने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. परिवार के लोग बच्चे को छोड़ने के लिए हाथ पांव जोड़े लेकिन दुकानदार बाबूराम मिश्र ने उन्हें धक्के मारकर बाहर निकाल दिया. पिटाई से बच्चे की हालत खराब हो गई थी. घटना 11 अप्रैल की बताई जा रही है. 12 अप्रैल को बाबूराम ने बच्चे और उसके पिता को मल्हीपुर थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया. मामला मंगलवार को जब एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. एसपी के आदेश पर मंगलवार की रात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की. थानाध्यक्ष जयहरि मिश्र ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे मामले में मल्हीपुर थाना पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में है.
20:30 April 17
आग लगने से 82 बीघा गेंहू की फसल खाक, प्रभावित किसानों ने मुआवजे की मांग की
फतेहपुर: फतेहपुर जिले के दो अलग अलग स्थानों पर आग लगने से लगभग 82 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं फसल जलने से किसानों में कोहराम मच गया है. प्रभावित किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी चौकी क्षेत्र के उसरा डेरा गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में लगी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देखकर किसान खेत की ओर भागे और आग बुझने का प्रयास करने लगे. तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई, लेकिन दो घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड टीम नहीं पहुंच सकी. आग लगने के सूचना पर पहुंचे सरकंडी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार निगम ने पुलिस टीम और ग्रामीणों की मदद से बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने में लगे रहे. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया.आग लगने का कारण पता चला है कि, एक व्यक्ति नुन्नू दर्जी ने खेत के पास पेड़ की पत्तियों को जलाया था जिसकी चिंगारी से आग लगी है. वहीं गाजीपुर के सिमौर में 45 बीघा गेहूं की फसल संदिग्ध परिस्थितियों में जल कर राख हो गई. किसान ननकऊ ने बताया कि में दोपहर में खेतों में खड़ी फसल में आग लग गई. फायर ब्रिगेड सूचना देने के काफी देर बाद पहुंची है. वहीं गाजीपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा बताया कि, लगभग 50 बीघा गेंहू की फसल जल गई है. सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में किसानों की मदद का प्रयास किया गया. तब तक फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी.
20:07 April 17
वाराणसी में एक ही जगह पर खड़ी चार कारों में अचानक लगी आग, देखते ही देखते हो गए स्वाहा
वाराणसी:वाराणसी शहर के आदमपुर थाना इलाके में एक जगह खड़ी चार गाड़ियों में अचानक आग लग गई. आग की लपटों को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने से तीन स्कार्पियो व एक इंडिगो कार कुछ दी देर में स्वाहा हो गई. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने ही पानी लाकर किसी तरह आग बुझाई. मौके पर फायर ब्रिगेड की भी गाड़ी पहुंच गई. पुलिस आसपास के लोगों से आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. आग पर काबू पा लिया गया है. तीन स्कार्पियो बुरी तरह जल गई वहीं इंडिगों कार आंशिक रूप से जली हुई. बताया जा रहा है कि, इलाके में रामनगर से बारात सरैया आई थी, रेलवे क्रॉसिंग होने के चलते आम की बारी में गाड़ी खड़ी कर बारात चली गई. कुछ देर बाद पता चला कि गाड़ियों में आग लग गई.
18:27 April 17
साईमा खान ने गाजीपुर का नाम किया रोशन, यूपीएससी परीक्षा 2023 में हासिल की 165वीं रैंक
गाजीपुर:गाजीपुर के दिलदारनगर इलाके के उसियां गांव की रहने वाली सईमा खान ने यूपीएससी परीक्षा में 165वीं रैंक हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया है. सईमा की इस कामयाबी पर पूरे जिले में खुशी की लहर है. सईमा कोलकाता के जाने प्रमुख उद्यमी सेराज अहमद खान की बेटी है. सईमा का पूरा परिवार कोलकाता में रहता है. सईमा की पढ़ाई और यूपीएससी की तैयारी कोलकाता में ही हुई. सईमा खान ने बताया कि उनकी उपलब्धियों के पीछे उनके माता-पिता दोनों को श्रेय दिया जाना चाहिए. सईमा ने 9वीं और 10वीं की पढ़ाई मुंबई से की तो वहीं 12वीं की पढ़ाई सेंट पॉल्स एंड अशोक हाल गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल कोलकाता से किया. और बीए, सेंट जेवियर्स कॉलेज से किया. सईमा ने बताया कि, यूपीएससी की तैयारी में समय प्रबंधन का महत्वपूर्ण स्थान है. उन्होंने कोचिंग की सहायता भी ली. सईमा के मुताबिक यूपीएससी के एग्जाम में शामिल होने वाले लोगों को अपने अकादमिक फाउंडेशन पर खास ध्यान देना चाहिए. बीए तक के पाठ्यक्रम की गंभीर पढ़ाई यूपीएससी देने वालों की आधी समस्या दूर कर देती है. लोग यह सोचते है कि ग्रेजुएशन के बाद अलग से तैयारियां करेंगे, यह गलत धारणा है.
17:11 April 17
रवि किशन पर आरोप लगाने वाली महिला सहित तीन पर FIR, पत्नी प्रीति शुक्ला की ने लगाया ब्लैकमेल का आरोप, मामले में सामने आया सपा कनेक्शन
लखनऊ: फिल्म अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन पर आरोप लगाने वाली महिला और उसके मददगार सपा नेता व यूट्यूब पर एफआईआर दर्ज हुई है. रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने यह एफआईआर दर्ज कराई है. मामले में समाजवादी पार्टी का कनेक्शन सामने आ रहा है. मुंबई से लखनऊ बुलाकर आरोप लगाने की साजिश का आरोप. सपा नेता विवेक कुमार पांडेय के साथ यूट्यूबर खुर्शीद खान राजू पर भी रिपोर्ट हुई दर्ज. रवि किशन की पत्नी ने पुलिस से की ब्लैकमेल करने की शिकायत. रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने कहा है, कि एक साल पहले भी इस महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत मुंबई पुलिस से की थी. चुनाव के समय आरोप लगवाकर चुनाव लड़ रहे रवि किशन की छवि खराब करने की साजिश की थी.
13:18 April 17
पीडीएम ने बरेली लोकसभा क्षेत्र से रियासत यार खां को घोषित किया प्रत्याशी
पीडीएम ने बरेली लोकसभा क्षेत्र से रियासत यार खां को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है.
11:05 April 17
सहारनपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो आज, अखिलेश यादव की नगीना में रैली
प्रियंका गांधी आज सहारनपुर में रोड शो करेंगी. वहीं, अखिलेश यादव नगीना में रैली को संबोधित करेंगे.
09:50 April 17
फतेहपुर में बेकाबू कार तांगे से टकराकर पलटी, आठ सवारी घायल
फतेहपुर में बेकाबू कार तांगे से टकराकर पलटी गई. इस हादसे में आठ सवारियां घायल हो गईं.
08:53 April 17
झांसी में कलयुगी मां ने पैसों की खातिर बेटी को प्रेमी के हाथों बेचा
झांसी में कलयुगी मां ने पैसों की खातिर बेटी को प्रेमी के हाथों बेचा
06:58 April 17
महाराजगंज में रिश्वत के मामले में सीबीआई ने मारा छापा, डाक निरीक्षक को ले गई
महाराजगंज में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई ने देर रात छापा मारा. टीम अपने साथ डाक निरीक्षक को ले गई है. डाक निरीक्षक से पूछताछ की जा रही है.
06:28 April 17
अयोध्या में रामलला के दर्शन को भक्तों की लगी लंबी कतारें, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अयोध्याः राम नवमी पर अयोध्या में भोर से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. सरयू तट पर भक्त स्नान और दान कर रहे हैं. वहीं हनुमान गढ़ी और राम मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगी हुईं हैं. जय श्रीराम के उद्घोष के साथ भक्त अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं. पुलिस ने भक्तों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं.