कन्नौज :तालग्राम इलाके में एक सैलून में घिनौनी हरकत का मामला सामने आया था. सैलूनकर्मी ने थूक से एक युवक का मसाज किया था. उसने खुद ही इसका वीडियो बनाया. इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. घटना करीब 15 दिन पहले ही है. बुधवार को वीडियो सामने आने पर लोगों ने सैलूनकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद बुलडोजर से उसके सैलून को भी ध्वस्त करा दिया.
तालग्राम इलाके में टीला मोहल्ला है. यहां छिबरामऊ मार्ग पर मोहल्ले का ही रहने वाला यूसुफ सैलून चलाता है. बुधवार को यूसुफ की एक घिनौनी हरकत का वीडियो सामने आया. इसमें वह सैलून में मसाज कराने पहुंचे शख्स का थूक से मसाज करता नजर आ रहा था. उसने खुद इसका वीडियो बनाया. सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई. पुलिस प्रशासन से आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की.