लखनऊःबेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश को खराब मौसम को देखते हुए 17 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की तरफ से आदेश जारी किया गया है. बेसिक शिक्षा निदेशक ने अपने आदेश में कहा है की मौसम विभाग की ओर से मिले सूचना के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में अत्यधिक शीतलहर और बारिश की संभावनाओं को देखते हुए सभी स्कूलों में 16 से 17 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद के शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी को समाप्त हुए थे और 15 जनवरी से प्रदेश के सभी जिलों में विद्यालय खोल दिए गए थे.
फर्रुखाबाद:यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर के कारण कक्षा 8 तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे. जिलाधिकारी डॉ. वीके. सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. हालांकि, स्कूलों का पूरा स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहेगा और सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे.ये जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने प्रेस नोट के जरिए दी है. जिसमें बताया गया कि सर्दी बढ़ने के कारण अब छुट्टी बढ़ाकर 17 जनवरी तक कर दिया गया है. सभी स्कूलों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करना होगा.आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इटावा:जिले में सर्दी और कोहरे के चलते जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूली बच्चों की छुट्टी बढ़ा दी है. अब 18 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.