लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार का आम बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए गुरुवार की सुबह विधानसभा में पेश किया जाएगा. इससे पहले इस बजट को अब कैबिनेट में अनुमोदित कराया जाएगा. जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सुबह उनके आवास पर कैबिनेट की मीटिंग आयोजित की जाएगी.
उत्तर प्रदेश सरकार इस बार करीब 8 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश करेगी. केंद्रीय बजट के अनुपात में बात की जाए तो यह करीब 16 फीसदी होगा. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का इस बार जोर ढांचा गत विकास, धार्मिक पर्यटन, हाईवे एक्सप्रेस-वे, बेसिक शिक्षा और स्वास्थ्य पर काफी खर्च किया जाएगा. फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार के बजट में 2022 में योगी सरकार के घोषणा पत्र को पूरा करने का प्रयास भी नजर आएगा.
सुबह करीब 9:00 बजे मुख्यमंत्री आवास में विशेष कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें वित्तीय वर्ष के बजट को अनुमोदन मिलेगा. सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इस बजट में 2 साल बाद आने वाले चुनाव की झलक हो सकती है. कुछ कल्याणकारी योजनाएं घोषित की जाएंगी.
प्रयागराज कुंभ के दौरान धार्मिक पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़ में कई तरह की समस्याएं सामने आई हैं. जिनके निदान के लिए सरकार बड़े बजट की घोषणा कर सकती है. इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकनॉमी बनाने के लिए सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर और अधिक जोर देगी. इसके साथ ही बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, खेल, उद्योग ऐसे ही अन्य मुद्दों पर बजट में बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं.
चुनावी घोषणा पत्र के वादों को पूरा करेगी सरकार: योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2022 में जो चुनावी घोषणाएं की थीं, उनको भी पूरा किया जाएगा. सरकार की अनेक घोषणाएं अभी पूरी नहीं की गई हैं. जिनमें कई कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः यूपी विधानसभा बजट सत्र; सीएम योगी बोले- क्या सनातन का उत्सव करना अपराध है? अगर है तो हम ये करेंगे