ETV Bharat / state

सीतापुर में हर्ष फायरिंग से महिला की मौत, बारात आने से पहले शादी समारोह में मातम - HARSH FIRING

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पूरे मामले की जांच जारी.

हर्ष फायरिंग से महिला की मौत
हर्ष फायरिंग से महिला की मौत (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 8:31 AM IST

सीतापुर : जिले में हर्ष फायरिंग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. ताजा मामला लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीरकपुर खपूरा का है. गुरुवार की रात यहां शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की जा रही थी. इस दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद बारात आने से पहले ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीरकपुर खपूरा में बरातीलाल पुत्र सुंदर लाल के घर पुत्री की शादी थी. थाना हरगांव क्षेत्र के ग्राम बेनियापुर से बारात आने वाली थी. इस दौरान लखनऊ निवासी अन्नू यादव द्वारा हर्ष फायरिंग की गई. गोली पास में खड़ी जानकी देवी (50) पत्नी मुन्नालाल निवासी ग्राम इच्छा थाना तंबौर को लग गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.

घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल महिला को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार ने बताया कि मामले में लखनऊ निवासी आनंद उर्फ अन्नू सिंह, अपने तीन साथियों, गाड़ी और लाइसेंसी राइफल के साथ फरार हो गया था. बाद में आरोपी को पकड़ लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीतापुर : जिले में हर्ष फायरिंग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. ताजा मामला लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीरकपुर खपूरा का है. गुरुवार की रात यहां शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की जा रही थी. इस दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद बारात आने से पहले ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीरकपुर खपूरा में बरातीलाल पुत्र सुंदर लाल के घर पुत्री की शादी थी. थाना हरगांव क्षेत्र के ग्राम बेनियापुर से बारात आने वाली थी. इस दौरान लखनऊ निवासी अन्नू यादव द्वारा हर्ष फायरिंग की गई. गोली पास में खड़ी जानकी देवी (50) पत्नी मुन्नालाल निवासी ग्राम इच्छा थाना तंबौर को लग गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.

घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल महिला को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार ने बताया कि मामले में लखनऊ निवासी आनंद उर्फ अन्नू सिंह, अपने तीन साथियों, गाड़ी और लाइसेंसी राइफल के साथ फरार हो गया था. बाद में आरोपी को पकड़ लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: पढ़ाई की टेंशन में बी फार्मा के छात्र ने की आत्महत्या, रामा मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में मिली लाश

यह भी पढ़ें: सीतापुर रेप केस; पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे कांग्रेस सांसद और उनके बेटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.