हम सभी जानते हैं कि किसी भी मंत्र में अपार आध्यात्मिक शक्ति होती है. चाहे वह कोई भी मंत्र क्यों न हो. मंत्रों के शब्द, अर्थ, ध्वनि, और लय से मन, शरीर, और आत्मा में गहरा बदलाव आ सकता है. मंत्रों के जरिए आध्यात्मिक शक्ति बढ़ाई जा सकती है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, रोजाना किसी एक या कई मंत्रों का जाप करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही, नकारात्मकता दूर होती है और मन शांत रहता है.
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, मंत्र जाप करने से जीवन में बड़े बदलाव आते हैं. मंत्र जाप से एकाग्रता बढ़ती है, मानसिक तनाव कम होता है, और सकारात्मकता आती है. लेकिन आज की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल के कारण बहुत से लोग इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं. रोजाना मंत्र जाप करने से मन शांत होता है, ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है, और चिंता कम होती है. इससे मूड भी बेहतर होता है. मंत्र जाप करने से एकाग्रता और ध्यान की क्षमता भी बढ़ती है. यही खुशियों की कुंजी भी कहलाता है.
आजकल की व्यस्त जिंदगी में चैन से सोना, खाना-पीना, बैठना या फिर चैन से जीना बहुत बेहद मुश्किल है. लोगों के जीवन में कोई न कोई समस्या सदैव बनी रहती है और लोग इसका समाधान ढूंढने में लगे रहते हैं. ऐसे में समस्याओं से निपटने के लिए, सकारात्मक सोच और धैर्य रखना बेहद जरूरी है. वहीं, लम्बे समय तक कड़ी मेहनत करने के बाद भी कई लोगों का भाग्य उनका साथ नहीं देता और कई प्रयास भी व्यर्थ हो जाते हैं. ऐसे में, ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से आर्थिक समेत कई समस्याओं से निजात मिल सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इसके लिए आपको रात में सोने से पहले कुछ आसान से उपाए करने होंगे...
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोने से पहले बेडरूम में हर रोज कपूर जलाने से आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का अंत होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बनता है. वहीं, ज्योतिषाचार्य राहुल डे का कहना है कि रात में सोने से पहले 'त्रिं' या 'त्रीं' शब्द का सात बार जाप कर सोने से धन लाभ की प्राप्ति होती है. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इस मंत्र का सात बार जाप कर सो जाएं और अगले दिन आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी. किसी को दो दिन ज्यादा लग सकते हैं और किसी को दो दिन कम. लेकिन अच्छी खबर जरूर मिलेगी. ध्यान दें कि आपको लगातार कुछ दिनों तक इन मंत्रों का उच्चारण नियमों का पालन करते हुए करना होगा.
(डिस्क्लेमर- धार्मिक मान्यताएं निजी हैं. यह जानकारी ज्योतिषी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ली गई है. इसके लिए ईटीवी भारत किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है. किसी भी प्रश्न के लिए कृपया किसी विशेषज्ञ से परामर्श लें)