लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने विधायकों के साथ सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार जनहित की योजनाओं को ठप करने में लगी हुई है. उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत दयनीय हो चुकी है. आम जनता इलाज के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन सरकार के पास बजट की कमी का बहाना है.
सपा सरकार ने गरीबों के लिए बनाया था कैंसर इंस्टीट्यूट: मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने कैंसर इंस्टीट्यूट इसलिए बनाया था ताकि गरीबों को बेहतर इलाज मिल सके और कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैले. हमने इस इंस्टीट्यूट को एक रिसर्च सेंटर के रूप में भी विकसित किया था, ताकि समय-समय पर डॉक्टर जागरूकता अभियान चला सकें, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे आगे बढ़ाने के बजाय राजनीतिक विद्वेष के चलते ठप कर दिया.
सपा मुखिया ने दावा किया कि उनकी सरकार ने जहां से काम छोड़ा था, भाजपा सरकार वहां से उसे आगे नहीं बढ़ा पाई. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें सबसे पहला मरीज आज मुझे गोरखपुर का मिला. जहां मुख्यमंत्री का क्षेत्र होने के बावजूद एम्स में भी इलाज की व्यवस्था ठीक नहीं है और लोगों को लखनऊ आना पड़ रहा है.
सपा के प्रोजेक्ट पर भाजपा ने लगा दिया ब्रेकः अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने जो बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए थे. भाजपा सरकार ने उन्हें पूरा करने के बजाय रोकने का काम किया है. इकाना स्टेडियम हो या फिर कैंसर इंस्टीट्यूट, एचसीएल यह सब समाजवादी सरकार की देन हैं. हमने युवाओं को रोजगार दिया, उन्हें डिलीवरी बॉय नहीं बनाया, लेकिन भाजपा की सरकार विकास की योजनाओं को बर्बाद करने में लगी हुई है.
कुंभ में सबसे ज्यादा अव्यवस्था भाजपा सरकार में हुईः महाकुंभ मेले के आयोजन पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की व्यवस्थाओं को पूरी तरह से विफल बताया. उन्होंने कहा कि 2013 में उनकी सरकार के कार्यकाल में हुए कुंभ मेले को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने रिसर्च में शामिल किया था और पूरी व्यवस्था का डॉक्यूमेंटेशन किया था, लेकिन भाजपा सरकार में कुंभ के दौरान अव्यवस्था के कारण कई लोगों की जान चली गई. भाजपा सरकार ने महाकुंभ को राजनीतिक आयोजन बना दिया.
भाजपा सरकार 1 ट्रिलियन इकॉनमी की बात करती है, लेकिन बजट की कमी बताती हैः अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि जनता के हित और उद्धार के लिए सपा सरकार में शुरू हुए कैंसर इंस्टीट्यूट, डेयरी, एचसीएल आदि को भाजपा सरकार ने राजनीतिक विद्वेषवश आगे नहीं बढ़ने दिया. सरकार के पास हमेशा बजट की कमी का बहाना होता है. एक तरफ उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार 1 ट्रिलियन इकॉनमी की बात करती है तो दूसरी तरफ बजट का रोना रोती है. आगे लिखा कि सियासत का मतलब यह नहीं होता कि पिछली सरकारों के जनहित में शुरू किए गए कार्यों को रोक दिया जाए. भाजपा सरकार से अपील है कि संकीर्ण और नकारात्मक राजनीति छोड़कर प्रदेश के विकास के लिए सकारात्मक राजनीति अपनाए और जनहित के कार्यों में बाधा न डाले.