ETV Bharat / state

रेलवे व प्रशासन का बड़ा फैसला, वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर बनेंगे नए होल्डिंग एरिया - RAILWAY NEWS

महाकुंभ व महाशिवरात्रि को लेकर रेलवे प्रशासन ने की अहम बैठक.

रेलवे व प्रशासन की बैठक
रेलवे व प्रशासन की बैठक (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 2:09 PM IST

वाराणसी: महाकुंभ के श्रद्धालुओं का काशी में पहुंचने का सिलसिला जारी है. कुंभ व महाशिवरात्रि के मद्देनजर रेलवे व प्रशासनिक अधिकारियों ने कैंट रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को बैठक की. इस बैठक के बाद अधिकारियों ने कई अहम निर्णय लिए है, जो आगामी 10 से 12 दिनों के लिए लागू रहेंगी.

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि रेलवे व वाराणसी प्रशासन का सतत कॉर्डिनेशन हमेशा से ही पिछले डेढ़ महीने से चल रहा है. उसी के मद्देनजर समय-समय पर मीटिंग होती रहती है. डीआरएम नॉर्दर्न रेलवे यहां आए हुए है. रेलवे के काफी अधिकारी यहां पर आए हुए है. निरीक्षण किया जा रहा है. यहां शिवरात्रि की जो पब्लिक आनी है वह एक्सपेक्टेड है और कुंभ का जो पलट प्रवाह है वह कम नहीं हो रहा है, जो आने वाले 10 से 12 दिन बचे है, उसके लिये क्या विशेष स्कीम लागू की जा सके ताकि रेलवे स्टेशन पर क्राउड कंट्रोल किया जा सके, उसके लिए चर्चा की जा रही है.

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर बनेंगे नए होल्डिंग एरिया (Video Credit; ETV Bharat)

उन्होने कहा कि काफी नए सुझाव यहां प्राप्त किए गए है. कल परसो से लागू किए जाएंगे, जो 27 से 28 फरवरी तक जिनकी व्यवस्थाएं चलेगी. वहीं अलग-अलग जगहों पर रेगुलर ट्रेन के रिजर्वेशन वाले लोग बिहार या आयोध्या व कुंभ प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के होल्डिंग एरिया बनेगा. सड़क से ही चारो प्रकार के यात्रियों को अलग-अलग बांट दिया जाएगा ताकि वो अलग-अलग उसी प्लेटफार्म पर जाएं. जहां उनकी ट्रेन लगनी है. जहां पर फुट ओवर ब्रिज है. वहां एक फुट ओवर ब्रिज चढ़ने का तो एक फुट ओवर ब्रिज उतरने की व्यवस्थाएं लागू की गई है.

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक कंट्रोल में कुछ डायवर्जन और पार्किंग उसकी व्यवस्था बाहर ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से चिह्नित की गई है. इस तरह आने वाले 10 से 12 दिन के लिए कुछ विशेष स्कीम लागू की जा रही है, ताकि जो स्टेशन वाला एरिया है, जो कुंभ बिहार व आयोध्या के यात्रीगण है उनको भी असुविधा न हो और यहां, जो जीआरपी, आरपीएफ के लोगों को भी दिक्कतें न हो.

लखनऊ मंडल नॉर्दर्न रेलवे डीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि हम लोगों ने जो मॉडल इम्प्लीमेंट प्रयागराज में किया है. वहीं सेम चीज हम यहां भी इम्प्लीमेंट करना चाह रहे है. इसलिए हम लोगों ने कमिश्नर व डीएम के साथ अभी मीटिंग भी की थी. उसमे यही है कि यात्री कहां जाना चाहते है वो पता होना चाहिए. भीड़ को हम बांट पाएं की कौन बिहार,आयोध्या व प्रयागराज जाना चाहता है उससे आधी समस्या हमारी हल होगी. मुझे आशा है कि शिवरात्रि और उससे पहले जो भीड़ आएगी उसके श्रद्धालुओं को हम आराम से उनको गंतव्य स्थान तक भेज पाएंगे.

यह भी पढ़ें: आगरा : गोद में दो साल के मासूम को लेकर मालगाड़ी के आगे कूद गई महिला

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में यात्रियों और TTE के बीच झड़प, 15 मिनट खड़ी रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

वाराणसी: महाकुंभ के श्रद्धालुओं का काशी में पहुंचने का सिलसिला जारी है. कुंभ व महाशिवरात्रि के मद्देनजर रेलवे व प्रशासनिक अधिकारियों ने कैंट रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को बैठक की. इस बैठक के बाद अधिकारियों ने कई अहम निर्णय लिए है, जो आगामी 10 से 12 दिनों के लिए लागू रहेंगी.

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि रेलवे व वाराणसी प्रशासन का सतत कॉर्डिनेशन हमेशा से ही पिछले डेढ़ महीने से चल रहा है. उसी के मद्देनजर समय-समय पर मीटिंग होती रहती है. डीआरएम नॉर्दर्न रेलवे यहां आए हुए है. रेलवे के काफी अधिकारी यहां पर आए हुए है. निरीक्षण किया जा रहा है. यहां शिवरात्रि की जो पब्लिक आनी है वह एक्सपेक्टेड है और कुंभ का जो पलट प्रवाह है वह कम नहीं हो रहा है, जो आने वाले 10 से 12 दिन बचे है, उसके लिये क्या विशेष स्कीम लागू की जा सके ताकि रेलवे स्टेशन पर क्राउड कंट्रोल किया जा सके, उसके लिए चर्चा की जा रही है.

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर बनेंगे नए होल्डिंग एरिया (Video Credit; ETV Bharat)

उन्होने कहा कि काफी नए सुझाव यहां प्राप्त किए गए है. कल परसो से लागू किए जाएंगे, जो 27 से 28 फरवरी तक जिनकी व्यवस्थाएं चलेगी. वहीं अलग-अलग जगहों पर रेगुलर ट्रेन के रिजर्वेशन वाले लोग बिहार या आयोध्या व कुंभ प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के होल्डिंग एरिया बनेगा. सड़क से ही चारो प्रकार के यात्रियों को अलग-अलग बांट दिया जाएगा ताकि वो अलग-अलग उसी प्लेटफार्म पर जाएं. जहां उनकी ट्रेन लगनी है. जहां पर फुट ओवर ब्रिज है. वहां एक फुट ओवर ब्रिज चढ़ने का तो एक फुट ओवर ब्रिज उतरने की व्यवस्थाएं लागू की गई है.

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक कंट्रोल में कुछ डायवर्जन और पार्किंग उसकी व्यवस्था बाहर ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से चिह्नित की गई है. इस तरह आने वाले 10 से 12 दिन के लिए कुछ विशेष स्कीम लागू की जा रही है, ताकि जो स्टेशन वाला एरिया है, जो कुंभ बिहार व आयोध्या के यात्रीगण है उनको भी असुविधा न हो और यहां, जो जीआरपी, आरपीएफ के लोगों को भी दिक्कतें न हो.

लखनऊ मंडल नॉर्दर्न रेलवे डीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि हम लोगों ने जो मॉडल इम्प्लीमेंट प्रयागराज में किया है. वहीं सेम चीज हम यहां भी इम्प्लीमेंट करना चाह रहे है. इसलिए हम लोगों ने कमिश्नर व डीएम के साथ अभी मीटिंग भी की थी. उसमे यही है कि यात्री कहां जाना चाहते है वो पता होना चाहिए. भीड़ को हम बांट पाएं की कौन बिहार,आयोध्या व प्रयागराज जाना चाहता है उससे आधी समस्या हमारी हल होगी. मुझे आशा है कि शिवरात्रि और उससे पहले जो भीड़ आएगी उसके श्रद्धालुओं को हम आराम से उनको गंतव्य स्थान तक भेज पाएंगे.

यह भी पढ़ें: आगरा : गोद में दो साल के मासूम को लेकर मालगाड़ी के आगे कूद गई महिला

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में यात्रियों और TTE के बीच झड़प, 15 मिनट खड़ी रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.