अहमदाबाद: गुजरात के वलसाड स्थित केबीएस कॉलेज के 4 छात्रों की रोहिया तलत गांव में पांडवकुंड में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई, जबकि छात्रों के साथ आए एक रिक्शा चालक को बचा लिया गया. जानकारी के मुताबिक केबीएस कॉलेज के फाइनल ईयर में पढ़ने वाले 10 छात्रों के दो समूह दो अलग-अलरृग रिक्शों में तलाट गांव में प्रसिद्ध पांडवकुंड घूमने आए थे.
इसी दौरान वे पांडवकुंड में नहाने पहुंचे. छात्रों के साथ-साथ एक रिक्शा चालक भी पानी में नहाने फतर गया. इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है. साथ ही कॉलेज स्टूडेंट में भी पीड़ा में हैं. यह घटना ऐसे समय में हुई, जब कॉलेज में म्यूजिकल मॉर्निंग और एनुअल डे प्रोग्राम होना है. मृतक छात्रों की पहचान धनंजय लीलाधर, आलोक प्रदीप शाह, अनिकेत संजीव सिंह और लक्ष्मण पुरी गोस्वामी के रूप में हुई है.
आसपास के लोग बचाव में आए
रिपोर्ट के मुताबिक जब पांडवकुंड में छात्र डूब रहे थे, तो उन्हें बचाने के लिए एक अन्य युवक भी पानी में उतरा, जिसे बचा लिया गया है. डूबने की घटना पर हंगामा देख आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. डूबे हुए सभी लोगों को बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कपराडा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने 4 युवकों को मृत घोषित कर दिया.
जैसे ही कॉलेज के छात्रों की मौत की जानकारी अन्य छात्र-छात्राओं और कॉलेज स्टाफ को मिली तो वहां भी शोक की लहर फैल गई. साथ कॉलेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
एक मृतक की पत्नी गर्भवती
पता चला है कि कपराडा में हुई घटना में डूब गए छात्र लक्ष्मण गोस्वामी की पत्नी गर्भवती है. यानी बेटे के दुनिया में आने से पहले ही पिता की मौत हो चुकी है. देर रात तक घटना की सूचना लक्ष्मण गोस्वामी के परिवार को नहीं दी गई थी. हालांकि, बाद में पूरी घटना की जानकारी परिवार को दी गई थी तब परिजनों में रोने-धोने का मंजर देखने को मिला.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने का आदेश
कपराडा मामलतदार अंबालाल गनवित ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम हरकत में है. उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना जताई. साथ ही मृतक के परिवार को जल्द से जल्द मृतक का शव लाने की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है.