लखनऊ: आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले ब्यूरोक्रेसी में बदलाव का दौर जारी है. इससे पहले सोमवार को जहां आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया था तो अब आईएएस अधिकारियों का नंबर आया है. फिरोजाबाद के डीएम उज्जवल कुमार को हटाकर एमएसएमई विभाग में भेज दिया गया है. फिलहाल उत्तर प्रदेश के कई अन्य डीएम और उच्च अधिकारी नियुक्ति विभाग के निशाने पर है. जल्द ही कुछ और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
नियुक्ति विभाग के सूत्रों ने बताया कि DM फिरोजाजबाद उज्ज्वल कुमार को MSME में विशेष सचिव बनाया गया हैं. रमेश रंजन विशेष सचिव कौशल विकास को DM फिरोजाबाद बनाया गया. अरुण प्रकाश विशेष सचिव को MSME, ईशा प्रिया को विशेष सचिव पर्यटन नियुक्त किया गया है. गौरव वर्मा विशेष सचिव युवा कल्याण को भी नई नियुक्ति मिली है. शेष नाथ विशेष सचिव गन्ना से विशेष सचिव PWD बनाया गया.
अरुण प्रकाश विशेष सचिव MSME से विशेष सचिव नगर विकास, ईशा प्रिया अपर आयुक्त सहकारिता से विशेष सचिव पर्यटन, शेष नारायण विशेष सचिव गन्ना से विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग, गौरव वर्मा विशेष सचिव युवा कल्याण से विशेष सचिवालय प्रशासन बनाए गए.
ये भी पढ़ेंःप्यार के लिए पूनम से बनी थी अर्शी, हिंदू धर्म में वापसी कर मांग में भरा सिंदूर, पति शाहनवाज ने भी पहना जनेऊ
चुनाव से ठीक पहले फिरोजाबाद के डीएम हटाए गए, कई और निशाने पर
चुनाव से ठीक पहले फिरोजाबाद के डीएम हटा दिए गए हैं. वहीं कई अन्य अधिकारी भी निशाने पर हैं.
ोे्ि
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 12, 2024, 9:44 AM IST
|Updated : Mar 12, 2024, 6:28 PM IST
Last Updated : Mar 12, 2024, 6:28 PM IST