इंदौर।उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस आदेश के मुताबिक कांवड़ रूट पर पड़ने वाली सभी दुकानों पर बोर्ड लगे होने चाहिए. इस बोर्ड में दुकान का नाम, दुकानदार का नाम और दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों के नाम लिखे होने चाहिए. इस आदेश को लेकर हर कोई अपने अनुसार प्रतिक्रिया दे रहा है. अब मध्यप्रदेश में भी इसी प्रकार की मांग उठने लगी है.
मुख्यमंत्री को बीजेपी विधायक ने लिखा पत्र
इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस बारे में पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है "मध्य प्रदेश के हर छोटे-बड़े व्यापारी, दुकानदार को अपना नाम बताने में गौरव की अनुभूति हो सके. इसके लिए सरकार को हर स्थाई और चलित दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखना अनिवार्य करना चाहिए. ऐसा करने से समाज में दुकानदार की पहचान स्थापित होगी और सभी दुकानदार अपना नाम और गुडविल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रयास करेंगे."
ये खबरें भी पढ़ें... |