ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर बच्चों संग मोहन यादव ने खाया खाना, बोले- बाबा साहब सबको सद्बुद्धि दें - MOHAN YADAV LUNCH WITH CHILDREN

इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया और उनके साथ फोटो ली. वहीं महू में कांग्रेस पर साधा निशाना

MOHAN YADAV HAD LUNCH WITH CHILDREN
गणतंत्र दिवस पर बच्चों साथ मोहन यादव खाया खाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 9:39 PM IST

Updated : Jan 27, 2025, 6:24 AM IST

इंदौर: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर के नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बाल विनय मंदिर स्कूल में पहुंचकर छात्रों के साथ बैठकर मध्यान भोजन किया. इस दौरान सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्कूल में बनी खगोल विज्ञान की कौतूहल शाला एस्ट्रोलॉजी लैब का शुभारंभ किया.

बच्चों के साथ मुख्यमंत्री ने किया मध्यान भोजन

शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर स्कूल में 26 जनवरी के मौके पर मध्यान भोजन के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया. इस विशेष भोज में बच्चों के लिए खीर पूरी, सब्जी, लड्डू सहित अन्य व्यंजन बनाए गए थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. वहीं इस दौरान संभाग आयुक्त दीपक सिंह पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह कलेक्टर आशीष सिंह अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने भी बच्चों के साथ भोजन किया.

Mohan Yadav on Congress
सीएम ने स्कूली बच्चों को अपने हाथों से परोसा खाना (ETV Bharat)

महू में मुख्यमंत्री ने बाबा को किया याद

महू में 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई आयोजन किए गए. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव महू पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद मोहन यादव ने 27 जनवरी को महू में होने वाली कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा को लेकर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा.

Mohan Yadav hoisting flag in indore
मोहन यादव ने बाबा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण (ETV Bharat)

बाबा साहब सबको सद्बुद्धि दें: मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि "बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि लोग इवेंट की तरह आते हैं ना कि कमिटमेंट की तरह. बाबा के जीवन में जिनकी वजह से कष्ट रहा है. जिन्होंने चुनाव तक नहीं लड़ने दिया. बाबा साहब के जीवन में जो कष्ट आए हैं वह किसी विशेष पार्टी और उनके नेताओं की वजह से रहे हैं. आज वह अपनी जमीन खो करके इसको पर्यटन के केंद्र की तरह यहां आ रहे हैं. बाबा साहब सबको सद्बुद्धि दें, यहां आने से तो किसी को नहीं रोका जा सकता है. परंतु उम्मीद करूंगा बाबा साहब के साथ किए गए अन्याय का भी स्मरण करें और उनसे माफी मांगे."

इंदौर: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर के नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बाल विनय मंदिर स्कूल में पहुंचकर छात्रों के साथ बैठकर मध्यान भोजन किया. इस दौरान सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्कूल में बनी खगोल विज्ञान की कौतूहल शाला एस्ट्रोलॉजी लैब का शुभारंभ किया.

बच्चों के साथ मुख्यमंत्री ने किया मध्यान भोजन

शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर स्कूल में 26 जनवरी के मौके पर मध्यान भोजन के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया. इस विशेष भोज में बच्चों के लिए खीर पूरी, सब्जी, लड्डू सहित अन्य व्यंजन बनाए गए थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. वहीं इस दौरान संभाग आयुक्त दीपक सिंह पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह कलेक्टर आशीष सिंह अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने भी बच्चों के साथ भोजन किया.

Mohan Yadav on Congress
सीएम ने स्कूली बच्चों को अपने हाथों से परोसा खाना (ETV Bharat)

महू में मुख्यमंत्री ने बाबा को किया याद

महू में 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई आयोजन किए गए. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव महू पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद मोहन यादव ने 27 जनवरी को महू में होने वाली कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा को लेकर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा.

Mohan Yadav hoisting flag in indore
मोहन यादव ने बाबा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण (ETV Bharat)

बाबा साहब सबको सद्बुद्धि दें: मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि "बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि लोग इवेंट की तरह आते हैं ना कि कमिटमेंट की तरह. बाबा के जीवन में जिनकी वजह से कष्ट रहा है. जिन्होंने चुनाव तक नहीं लड़ने दिया. बाबा साहब के जीवन में जो कष्ट आए हैं वह किसी विशेष पार्टी और उनके नेताओं की वजह से रहे हैं. आज वह अपनी जमीन खो करके इसको पर्यटन के केंद्र की तरह यहां आ रहे हैं. बाबा साहब सबको सद्बुद्धि दें, यहां आने से तो किसी को नहीं रोका जा सकता है. परंतु उम्मीद करूंगा बाबा साहब के साथ किए गए अन्याय का भी स्मरण करें और उनसे माफी मांगे."

Last Updated : Jan 27, 2025, 6:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.