उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड में बड़ी हेराफेरी, 2 प्रशासनिक अधिकारियों समेत 5 के खिलाफ FIR, पढ़िए डिटेल - UP BOARD FRAUD

उप सचिव प्रशासन अतुल कुमार सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया मुकदमा.

पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस कर रही मामले की जांच (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 12:26 PM IST

प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) में वर्ष 1999 की हाईस्कूल व 2001 की इंटरमीडिएट परीक्षा से संबंधित गणक पंजिकाओं में हेराफेरी करने के आरोप में 2 प्रशासनिक अफसरों समेत 5 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. सिविल लाइंस थाने में सेवानिवृत्त हो चुके दो प्रशासनिक अधिकारी, एक प्रधान सहायक के अलावा एक वर्तमान कनिष्ठ सहायक पर कार्रवाई की गई है. यह केस यूपी बोर्ड के उप सचिव प्रशासन अतुल कुमार सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है.

अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) प्रयागराज की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई थी. जांच समिति ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के अभिलेख अनुभाग में हाईस्कूल की 1999 में हुई परीक्षा और इंटरमीडिएट परीक्षा 2001 की गणक पंजिकाओं में हुई हेराफेरी के प्रकरण की समिति ने कुछ महीने पहले ही जांच आख्या प्रस्तुत की.

इस जांच आख्या में 1999 की हाईस्कूल व 2001 इंटरमीडिएट परीक्षा की गणक पंजिकाओं में हेराफेरी की बात सामने आई. जिन लोगों पर हेराफेरी का आरोप लगा हैं उनमें सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज, राजेश कुमार रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ, आत्म प्रकाश प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज, प्रमोद कुमार, सेवानिवृत्त प्रधान सहायक माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज और राकेश कुमार केसरवानी, कनिष्ठ सहायक, माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस अब इस मामले की जांच करेगी.

सिविल लाइंस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा 1999 की गणक पंजिका संख्या 150, 151 और 152 और इंटरमीडिएट परीक्षा 2001 की गणक पंजिका संख्या 94, 95 और 96 के पृष्ठों को बदल कर हेराफेरी की गई है. आरोप है कि गणक पंजिका में हेरफेर के कारण विद्यावती यादव स्मारक महर्षि कृष्ण इंटर कॉलेज हंडिया, सर्वोदय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज लोकमनपुर बरौत, सार्वजनिक इंटर कॉलेज दसेर भूपतपुर प्रयागराज सेठ गंगाराम जायसवाल इंटरमीडिएट कॉलेज बरौत और रामप्यारी देवी इंटर कॉलेज बेलावारी सरायममरेज प्रयागराज प्रभावित हुए. मामले में डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस जांच कर रही है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :यूपी बोर्ड परीक्षा; 8140 केंद्रों पर दसवीं और बारहवीं के 54 लाख 38 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details