लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के पहले दिन राजधानी के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का भव्य स्वागत किया गया. बाल निकुंज इंटर कॉलेज पलटन छावनी अलीगंज में परीक्षा को एक उत्सव के तौर पर मनाया गया. परीक्षा केंद्र पर छात्रों का स्वागत भारतीय रीति रिवाज के अनुसार किया गया.
बच्चों के मन से परीक्षा के डर को कम करने के लिए उनका मुंह मीठा करने के साथ ही उनकी आरती उतारी गई. फिर फूल बरसाकर उनको परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. केंद्र व्यस्थापक का कहना था कि ऐसे स्वागत करने से परीक्षा से पहले बच्चों के मन में जो टेंशन होती है वह काम हो जाती है.
यूपी की राजधानी लखनऊ के कई परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही व्यवस्थापकों ने अपने-अपने स्तर से व्यवस्था की थी. आशियाना स्थित राम भरोसे मैकुलाल इंटर कॉलेज में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होना था. कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए वहां पर स्कूल गेट से लेकर अंदर तक जगह-जगह निरीक्षकों और स्कूल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी.