फिरोजाबादःउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं (up board exam 2024) 22 जनवरी से आयोजित होंगी. इन परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए जनपद में 115 केंद्र बनाए गए है. इन परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से और नकल विहीन माहौल में कराने के लिए जिलाधिकारी ने एक बैठक में निर्देश दिए कि परीक्षाओं में किसी भी हाल में नकल न हो.अगर किसी केंद्र पर नकल होती मिली तो केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों को भी जेल की हवा खानी पड़ेगी.
बोर्ड परीक्षा को पूर्णतया नकल विहीन बनाने एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के लिए सोमवार को सभी केन्द्र व्यापस्थापकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक भी आयोजित की गई. इसमें जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रशासन और आपके सम्मिलित प्रयास से ही परीक्षा को नकल विहीन कराया जा सकता है. उन्होने तैनात किए गए सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि सरकार की अपेक्षा के अनुरूप एकदम सख्ती के साथ प्राप्त निर्देशों का अनुपालन कराते हुए सुचितापूर्ण नकलविहिन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि परीक्षा डयूटी में लगाए गए सभी लोग निर्देश पुस्तिका का भलि-भांति से अध्ययन कर लें, जिससे डयूटी के दौरान कोई भी संदेह न रहने पाए. उन्होने बताया कि प्रश्न पत्र को डबल लॉक की अलमारियों में रखा जाएगा. गेट पर ही सभी के मोबाइल जमा करा दिए जाएगें. परीक्षा कक्ष में किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नही होगीं. उन्होने सभी केंद्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देंश देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी रूप में नकल होती पाई जाती है तो उन केंद्र व्यवस्थापकों सहित परीक्षा कक्ष में तैनात अध्यापकों का कैरियर बर्बाद होने के साथ ही उन्हे जेल की हवा भी खानी पड सकती है.उन्होने कहा कि वह परीक्षा के दौरान स्वंय परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण करेंगे. उन्होने परीक्षा में लगाए गए सभी अध्यापक व केंद्र व्यपवस्थापकों को कहीं से भी किसी प्रकार का दबाब या धमकी आती है तो वह तत्काल सम्बन्धित थाना प्रभारी को लिखित रूप से अवगत कराए.
जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगी और भारी संख्या में पुलिस बल केंद्रों पर रहेगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं. इन कैमरों के माध्यम से जनपद स्तर पर बनाए गए जिला कंट्रोलरूम पर परीक्षा केंन्द्र की सारी गतिविधियां परीक्षा सुचारू रूप से चल रहीं है. परीक्षा पूरी तरह से नकलविहीन चल रहीं है या नहीं आदि को स्पष्ट रूप से देखा व सुना जा सकता है. उन्होने कहा कि सभी तैनात किए गए मजिस्ट्रेट एवं अधिकारी अपनी पूरी क्षमता से कानून को लागू कराकर स्वच्छ, पारदर्शी परीक्षा सम्पन्न करायेंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी को परीक्षा प्रक्रिया को विस्तार से समझाया.
यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक जाएंगे जेल - यूपी बोर्ड परीक्षा 2024
up board exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल मिलने पर केंद्र व्यवस्थापकों को जेल भेजा जाएगा. बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है.
Etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 13, 2024, 1:22 PM IST