उन्नाव :सांसद साक्षी महाराज ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र से जुड़े रेल संबंधी समस्याओं पर चर्चा की. उन्होंने उन्नाव और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों की सुविधाओं के लिए विभिन्न ट्रेनों के ठहराव, परिचालन आदि की मांग रखी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी मांगों को सुना. उन्होंने इन पर अमल करने का आश्वासन भी दिया.
सांसद साक्षी महाराज ने जम्मूतवी एक्सप्रेस का बांगरमऊ रेलवे स्टेशन पर ठहराव के अलावा बांगरमऊ स्टेशन से गुजरने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस का भी स्टॉपेज उन्नाव में करने की मांग की. प्रयागराज संगम इंटरसिटी का तकिया पाटन स्टेशन पर ठहराव करन की मांग की.
सांसद ने जैतीपुर-हरौनी रेलवे लाइन पर अंडरपास के निर्माण की भी मांग की. बताया कि जैतीपुर और हरौनी के बीच गेट संख्या 16 पर पूर्व में मौजूद फाटक को हटाए जाने के कारण किसानों और आमजन को परेशानी हो रही है. लोगों को असुविधा से बचाने के लिए अंडरपास जरूरी है.