समस्तीपुर: मथुरा, ब्रज, वृंदावन समेत देश के कई हिस्सों में होली का खास रंग दिखता है. कुछ ऐसा ही अलग रंग व परंपरा को समेटे हुए बिहार के धमौन की छाता होली है. समस्तीपुर में बदलते वक्त के साथ यहां आयोजित होने वाली छाता होली और भी खास होती जा रही है. जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर बसा पटोरी प्रखंड का गांव धमौन है. जहां की छतरी होली देश में प्रसिद्ध है.
छतरी के साथ मनाई जाती हो होली: होली के मौके पर छतरी लेकर फगुआ मनाने का खास रंग यहां आकर्षण का केंद्र बनता है. जिसे देखने दूर दराज से लाखों लोग धमौन पहुंचते हैं. स्थानीय लोगों की माने तो बीते कई दशकों से यहां कुछ इसी तरह छतरी होली का आयोजन होता है. जिसकी तैयारी होली के कई दिनों पहले से ही यहां दिखने लगती है. इस छतरी होली के दौरान पूरे पंचायत में कई दर्जन छतरी का निर्माण होता है. रंग-बिरंगी छतरी को लेकर सैंकड़ो लोगों का ग्रुप गांव होते हुएकुल देवता स्वामी निरंजन मंदिर परिसर में पहुंचते हैं.