पटना:केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवियाइन दिनों बिहार दौरे पर हैं. गुरुवार की सुबह उन्होंने पटना की सड़कों पर 10 किलोमीटर तक साइकिल चलाई. इस दौरान बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्रन संकरण, खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्रन भी मौजूद रहे. तमाम लोगों ने भी खेल मंत्री के साथ साइकिल चलाई. पटना की सड़कों पर खेल मंत्री के पीछे बिहार के कई साइकिलिस्ट भी मौजूद रहे.
साइकलिंग के शौकीन हैं खेल मंत्री:खेल मंत्री प्रतिदिन साइकिल चलाते हैं और अपने दफ्तर भी वह अक्सर साइकिल से आते-जाते रहे हैं. बुधवार को वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को ट्रॉफी देने के लिए खेल मंत्री बिहार आए हैं. आज गुरुवार को बिहार में खेल के विकास पर बापू टावर में आयोजित चर्चा में सम्मिलित होंगे.
जेपी गंगा पथ पर 10 किलोमीटर साइकलिंग: इसी बीच मनसुख मांडविया ने बिहार के खेल विभाग से कहा कि वह बिहार की साइकिलिस्ट टीम के साथ सुबह में साइकिल चलाएंगे. जिसके बाद केंद्रीय खेल मंत्री पटना गेस्ट हाउस जहां ठहरे हुए हैं, वहां से अटल पथ होते हुए जेपी सेतु और फिर जेपी सेतु से पाटलिपुत्र खेल परिसर तक साइकिल से पहुंचे. केंद्रीय खेल मंत्री के साथ बिहार के खेल मंत्री और खेल विभाग के पदाधिकारियों ने भी साइकिल चलाई.