बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय खेल मंत्री ने पटना की सड़कों पर चलाई साइकिल, मरीन ड्राइव भी गए मनसुख मंडाविया - MANSUKH MANDAVIYA

खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने पटना की सड़कों पर साइकिल चलाई है. इस दौरान उन्होंने लोगों से फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देने की अपील की.

Mansukh Mandaviya
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2024, 10:58 AM IST

पटना:केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवियाइन दिनों बिहार दौरे पर हैं. गुरुवार की सुबह उन्होंने पटना की सड़कों पर 10 किलोमीटर तक साइकिल चलाई. इस दौरान बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्रन संकरण, खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्रन भी मौजूद रहे. तमाम लोगों ने भी खेल मंत्री के साथ साइकिल चलाई. पटना की सड़कों पर खेल मंत्री के पीछे बिहार के कई साइकिलिस्ट भी मौजूद रहे.

साइकलिंग के शौकीन हैं खेल मंत्री:खेल मंत्री प्रतिदिन साइकिल चलाते हैं और अपने दफ्तर भी वह अक्सर साइकिल से आते-जाते रहे हैं. बुधवार को वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को ट्रॉफी देने के लिए खेल मंत्री बिहार आए हैं. आज गुरुवार को बिहार में खेल के विकास पर बापू टावर में आयोजित चर्चा में सम्मिलित होंगे.

जेपी गंगा पथ पर साइकिल चलाते खेल मंत्री मनसुख मांडविया (ETV Bharat)

जेपी गंगा पथ पर 10 किलोमीटर साइकलिंग: इसी बीच मनसुख मांडविया ने बिहार के खेल विभाग से कहा कि वह बिहार की साइकिलिस्ट टीम के साथ सुबह में साइकिल चलाएंगे. जिसके बाद केंद्रीय खेल मंत्री पटना गेस्ट हाउस जहां ठहरे हुए हैं, वहां से अटल पथ होते हुए जेपी सेतु और फिर जेपी सेतु से पाटलिपुत्र खेल परिसर तक साइकिल से पहुंचे. केंद्रीय खेल मंत्री के साथ बिहार के खेल मंत्री और खेल विभाग के पदाधिकारियों ने भी साइकिल चलाई.

साइकिल चलाकर पर्यावरण सुरक्षा का मैसेज: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने साइकिल चलाकर पर्यावरण सुरक्षा के साथ-साथ फिजिकल फिटनेस का भी मैसेज दिया. उन्होंने बिहार साइकलिंग टीम के सभी साइकिलिस्ट से परिचय भी प्राप्त किया और फिजिकल फिटनेस के लिए साइकलिंग के महत्व पर भी अधिकारियों से बातें की.

मनसुख मांडविया ने दिया फिजिकल फिटनेस का मैसेज (ETV Bharat)

बिहार को मिल सकता है मेजबानी का मौका: आपको बताएं कि केंद्रीय खेल मंत्री ने साल 2025 में आयोजित होने वाले एशियाई मेंस हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी बिहार को देने का आश्वासन दिया है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम के भी आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:'2047 तक विश्व खेलों में टॉप 5 में होगा भारत': गया में बोले, केंद्रीय खेल मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details