झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत - Shivraj Singh Chauhan - SHIVRAJ SINGH CHAUHAN

Shivraj Singh Chauhan in Deoghar. बीजेपी की जिलास्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान देवघर पहुंच गए हैं. शिवराज बैठक कर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.

Shivraj Singh Chauhan
देवघर में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2024, 2:32 PM IST

देवघर: केंद्रीय कृषि मंत्री सह भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान शनिवार को देवघर पहुंचे. देवघर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत किया.

देवघर विधायक नारायण दास (वीडियो-ईटीवी भारत)

बीजेपी की बैठक में शामिल होंगे शिवराज

वहीं शिवराज सिंह चौहान के एयरपोर्ट आगमन से पूर्व देवघर के स्थानीय विधायक नारायण दास ने कहा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जिला स्तरीय बैठक में शामिल होंगे. जहां वो देवघर के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.

बीजेपी कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह

विधायक ने कहा कि झारखंड के चुनाव प्रभारी सह देश के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के देवघर आने से जिले के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उनके द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे उसपर जिले के कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे.

बाबा मंदिर में भी पूजा करेंगे केंद्रीय मंत्री

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बाबा मंदिर में जाकर पार्टी की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगे और उनके दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार पार्टी के कार्यकर्ता देवघर जिले के मधुपुर और देवघर विधानसभा में जीत को लेकर अपने शीर्ष नेता के दिए गए टिप्स पर काम करेंगे.

बोकारो में कृषि योजना पर बोले शिवराज

वहीं इसके पूर्व बोकारो से रवाना होने से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य फसलों का उत्पादन बढ़ाना, लागत कम करना, किसानों को उचित मूल्य दिलवाना है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यह भी है कि अगर किसानों को नुकसान हो तो उसका उचित मुआवजा दिलाना है.

सरकार का उत्पादन बढ़ाने पर जोर

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने उत्‍पादन बढ़ाने के लिए 106 तरह की उन्‍नत फसलें तैयार की हैं. जिनमें कई फसलें कम दिनों में तैयार हो जाती हैं. खेती की नई-नई पद्धति किसानों तक पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.

मिशन लैंड टू लैब का रोडमैप तैयार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा मिशन लैंड टू लैब का रोडमैप तैयार करना है. किसान लैंड में काम करता है और वैज्ञानिक लैब में. इस दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है, ताकि इसका बेहतर रिजल्ट आये और किसानों को इसका भरपूर लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान- झारखंड में बीजेपी के आते दूर होगी घुसपैठ की समस्या - Shivraj Singh Chauhan

जो सरकार अपने मंत्री का जासूसी कराए उसे शर्म आनी चाहिए: शिवराज सिंह चौहान - Shivraj Singh Chouhan

हेमंत सरकार पर बिफरे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कहा- लोकतंत्र की हत्या कर रही है सरकार - Union Minister Shivraj Singh

ABOUT THE AUTHOR

...view details