गढ़वा: जिले के कांडी प्रखंड प्रमुख सतेंद्र पांडेय के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. इस अविश्वास प्रस्ताव में प्रमुख के खिलाफ 18 वोट पड़े जबकि प्रमुख के पक्ष में शून्य वो पड़े.
अविश्वास प्रस्ताव के पास होने के बाद कांडी प्रखंड प्रमुख को लेकर कुछ दिनों से चले आ रहे विवाद का शोर को थम गया. शनिवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में वोटिंग संपन्न हुआ. अविश्वास प्रस्ताव पर एक घंटे तक चले चुनाव प्रक्रिया में वर्तमान प्रखंड प्रमुख के खिलाफ कुल 18 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया. इस मतदान प्रक्रिया में 18 समितियों ने वर्तमान प्रमुख के खिलाफ मतदान किया है. कांडी प्रखंड में कुल 21 पंचायत समिति सदस्य हैं, इस मतदान प्रक्रिया में जितने भी सदस्य पहुंचे सभी प्रमुख के विरोध में थे.
प्रखंड प्रमुख कुछ भी बोलने से किया इनकार
मतदान के बाद प्रमुख इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से परहेज करते दिखे. जबकि मतदान से पहले विधायक नरेश सिंह पर प्रमुख ने आरोप भी लगाया था कि विधायक साजिश कर रहे हैं. इस आरोप को लेकर विधायक ने कहा था कि इससे हमको कोई मतलब नहीं है.
रिटर्निंग पदाधिकारी ने कहा प्रमुख के विरोध में पड़े 18 मत
इस चुनाव की जानकारी देते हुए एसडीएम सह रिटर्निंग ऑफिसर संजय पाण्डेय ने बताया कि कांडी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है. इससे पहले चुनाव को लेकर एसडीएम कार्यालय मे काफी गहमा-गहमी देखी गई. मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
ये भी पढ़ें- गढ़वा के कांडी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, विधायक पर साजिश रचने का आरोप
कहानी अपहरण की! पलामू में एफआईआर, धनबाद में पिकनिक मना रहा था शख्स, जानें पूरा माजरा
गढ़वा के एक थाना को सील करने का हाईकोर्ट ने दिया आदेश, मुआवजा देने तक सील रहेगा थाना