राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी जल जीवन मिशन के कार्यों का करेंगे अवलोकन, दी ये बड़ी जानकारी - MINISTER RAJ BHUSHAN CHOUDHARY

केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी जैसलमेर पहुंचे हैं. यहां वो जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन करेंगे.

Minister Raj Bhushan Choudhary
राज्यमंत्री डॉ राजभूषण चौधरी (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2024, 7:10 AM IST

जैसलमेर : केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी तीन दिवसीय यात्रा के तहत बुधवार को जैसलमेर पहुंचे. जैसलमेर पहुंचते ही उनका सर्किट हाउस में स्वागत किया गया. उन्होंने सर्किट हाउस में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह से जैसलमेर के बारे में कुछ मुद्दों को लेकर जानकारी ली. वहीं, विधायक भाटी ने जैसलमेर के कई मुद्दों को जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी के सामने रखा. इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. चौधरी ने जिले के चांधन गांव में स्थित थार पारकर प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न प्रकार की थारपारकर नस्ल की गायों का अवलोकन किया और उनके दूध की गुणवत्ता की जानकारी ली.

पिछड़े जिलों को आकांक्षी जिला घोषित किया:केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार दूर दराज के गांव और गरीब के कल्याण के लिए कृत संकल्प है. खेती और पशुपालन का संरक्षण और संवर्धन केंद्र सरकार की सर्वोपरि प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने रेगिस्तानी एवं पहाड़ी और विकास से पिछड़े जिलों को आकांक्षी जिला घोषित किया है, जिसके तहत इन जिलों में विकास के लिए विशेष कार्य योजना बनाए गए हैं. इसी कड़ी में विभिन्न घटकों के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है.

केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी (ETV Bharat Jaisalmer)

पढ़ें.माउंट आबू के लोगों की जगी उम्मीदें, 47 साल से अटकी सालगांव बांध परियोजना को लेकर सांसद की मैराथन बैठक

उन्होंने कहा कि वो खुद इस यात्रा के दौरान जिले में हुए विकास कार्यों और उन्नति का अवलोकन कर प्रधानमंत्री को इस बारे में अवगत कराएंगे. साथ ही केंद्र सरकार इसमें और अधिक तेज गति से विकास के लिए नए सुझावों और प्रयासों को शामिल करेगी. इस स्कीम के तहत करवाए गए कार्यों को लेकर कई आरोप लगे हैं. उनको भी धरातल पर जाकर देखा जाएगा और रिपोर्ट तैयार करवाया जाएगा.

आज यह रहेगा कार्यक्रम :केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी जैसलमेर के सर्किट हाउस में बुधवार रात्रि विश्राम के बाद 21 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से जिले के मूलसागर, अमरसागर, रूपसी गांवों का भ्रमण कर विविध कार्यों का अवलोकन करेंगे. वे इसी दिन दोपहर डाबला में राजीविका की ओर से संचालित सीएलएफ भी विजिट करेंगे. इसके बाद फतेहगढ़ में पम्प हाउस का निरीक्षण कर जल जीवन मिशन के अंतर्गत लाभार्थियों से संवाद करेंगे. वहीं, 22 नवंबर को सुबह 10 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे. 22 नवंबर को दोपहर के बाद जैसलमेर से प्रस्थान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details