जैसलमेर : केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी तीन दिवसीय यात्रा के तहत बुधवार को जैसलमेर पहुंचे. जैसलमेर पहुंचते ही उनका सर्किट हाउस में स्वागत किया गया. उन्होंने सर्किट हाउस में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह से जैसलमेर के बारे में कुछ मुद्दों को लेकर जानकारी ली. वहीं, विधायक भाटी ने जैसलमेर के कई मुद्दों को जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी के सामने रखा. इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. चौधरी ने जिले के चांधन गांव में स्थित थार पारकर प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न प्रकार की थारपारकर नस्ल की गायों का अवलोकन किया और उनके दूध की गुणवत्ता की जानकारी ली.
पिछड़े जिलों को आकांक्षी जिला घोषित किया:केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार दूर दराज के गांव और गरीब के कल्याण के लिए कृत संकल्प है. खेती और पशुपालन का संरक्षण और संवर्धन केंद्र सरकार की सर्वोपरि प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने रेगिस्तानी एवं पहाड़ी और विकास से पिछड़े जिलों को आकांक्षी जिला घोषित किया है, जिसके तहत इन जिलों में विकास के लिए विशेष कार्य योजना बनाए गए हैं. इसी कड़ी में विभिन्न घटकों के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है.