राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन, हनुमान चालिसा का पाठ किया - union minister visited balaji - UNION MINISTER VISITED BALAJI

दौसा के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के लिए केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक सोमवार को यहां आए. उन्होंने बालाजी के दर्शन के बाद हनुमान चालिसा का पाठ किया.

Union Minister of State for Home Nisith Pramanik visited Mehandipur Balaji
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन (photo etv bharat dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 3:28 PM IST

Updated : May 13, 2024, 4:14 PM IST

दौसा. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक सोमवार को उत्तरी भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मेहंदीपुर धाम बालाजी मंदिर में पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने बालाजी के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की. बालाजी को पंचमेवा का भोग लगाया. मंदिर के पुजारियों ने केंद्रीय मंत्री को बालाजी महाराज के चोले का टीका लगाकर पुष्प माला भेंट की. उन्होंने मं​दिर में 30 मिनट तक बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया.

केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने दर्शनों के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे मन में कई दिनों से बालाजी महाराज के दर्शनों की इच्छा थी, लेकिन आज आने का अवसर मिला है. यहां आकर मुझे सुखद अनुभूति प्राप्त हुई है. वहीं देश में खुशहाली की कामना की है. ऐसे में देश के सभी लोगों से मेरी अपील है कि एक बार मेहंदीपुर धाम में बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए जरूर आएं. यहां आकर सच्चे मन से मांगी गई हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है.

पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पुत्रवधू पहुंचीं मेहंदीपुर बालाजी धाम, दर्शन के बाद मांगी ये मुराद

राजनीतिक सवालों पर साधी चुप्पी:केंद्रीय मंत्री से जब लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ नहीं ​कहा. उन्होंने राजनीतिक सवालों पर चुप्पी ही साध ली. लोकसभा चुनाव में जीत की कामना को लेकर कई पार्टियों के नेता और उनके परिजन लगातार मेहंदीपुर बालाजी की शरण में आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना, बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान, पटवारी पप्पू सैनी, राकेश मीना, भाजपा नेता सत्यनारायण जैमन, शिवचरण योगी, विजेंद्र सीमला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के जवान मौजूद रहे.

Last Updated : May 13, 2024, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details