दौसा. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक सोमवार को उत्तरी भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मेहंदीपुर धाम बालाजी मंदिर में पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने बालाजी के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की. बालाजी को पंचमेवा का भोग लगाया. मंदिर के पुजारियों ने केंद्रीय मंत्री को बालाजी महाराज के चोले का टीका लगाकर पुष्प माला भेंट की. उन्होंने मंदिर में 30 मिनट तक बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया.
केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने दर्शनों के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे मन में कई दिनों से बालाजी महाराज के दर्शनों की इच्छा थी, लेकिन आज आने का अवसर मिला है. यहां आकर मुझे सुखद अनुभूति प्राप्त हुई है. वहीं देश में खुशहाली की कामना की है. ऐसे में देश के सभी लोगों से मेरी अपील है कि एक बार मेहंदीपुर धाम में बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए जरूर आएं. यहां आकर सच्चे मन से मांगी गई हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है.