कोटा. चंदेरिया-कोटा रेलखंड पर बूंदी के नजदीक वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट पर लोहे की फेंसिंग का एक टुकड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. यह घटना बूंदी और तालेड़ा स्टेशन के बीच की है. यदि वंदे भारत एक्सप्रेस को समय रहते रोका नहीं जाता, तो यह लोहे का टुकड़ा ट्रेन से टकरा सकता था. इसके बाद ट्रेन को तुरंत रोक लिया गया और फिर कुछ देर बाद उसे रवाना किया गया.
रेल पटरी पर लोहे की रॉड मिलने का मामला सामने आया है. इस मामले में जांच करवाई जा रही है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. ट्रैक पर से वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरने वाली थी.- सौरभ जैन, सीनियर डिविजनल कॉमर्शियल मैनेजर, कोटा रेल मंडल
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह लोहे का टुकड़ा टाइबार फेंसिंग का है, जो सामान्यत: रेलवे स्टेशन या कॉलोनी के पास फेंसिंग के लिए उपयोग किया जाता है. इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि यह फेंसिंग का टुकड़ा रेलवे ट्रैक के पास कैसे पहुंचा, क्योंकि इस इलाके में कोई रेलवे स्टेशन या रेल कर्मचारियों का आवास नहीं है. यह किसी ने साजिश की है या फिर कोई गलती से गिर गया है. इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किसी शरारत का परिणाम है या फिर यह किसी गलती से ट्रैक पर गिरा है.
इससे पहले, कोटा-बीना रेलवे ट्रैक पर छबड़ा के पास एक मोटरसाइकिल का स्क्रैप छोड़ने से मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस मामले में आरोपी को काफी जांच पड़ताल के बाद को 37 वर्षीय गजराज कंजर पुत्र पंजाब सिंह को गिरफ्तार किया गया था.