जयपुर: कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने नशे के खिलाफ 'नशा छोड़ो जीवन जोड़ो' साइकिल यात्रा निकालने का ऐलान किया है. यह यात्रा 22 फरवरी को जैसलमेर से रवाना होगी और आठ जिलों से गुजरेगी. इस यात्रा के दौरान नशे के साथ-साथ बेरोजगारी, प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल करने, शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता लाने, परीक्षाओं में धांधली रोकने, यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूलों में रिक्त पदों को भरने और कोचिंग माफिया पर नकेल कसने की भी मांग उठाई जाएगी.
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने बताया कि इस यात्रा में 100 यात्री साइकिल पर सवार होंगे. इसके साथ ही जहां-जहां से ये यात्रा निकलेगी, वहां कांग्रेस पार्टी के नेता, पंचायत से लेकर जिले तक के पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि ये यात्रा नशे के खिलाफ है. स्कूल, कॉलेज के बच्चों के बीच नशा पहुंच गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे गांव को पता है कि नशा कहां बिकता है, लेकिन पुलिस प्रशासन को नहीं. राज्य सरकार ने नशे को लेकर आंखें मूंद रखी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नशे के माफिया भारत के भविष्य को बेचते हुए राजस्थान सरकार के साथ तालमेल रखते हैं और प्रशासन आंखें बंद करके बैठा है.
प्रदेश सरकार पर आरोप, कांग्रेस की योजनाएं बद कर रही: जाखड़ ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार में खोले कॉलेज को बंद करने की कोशिश की जा रही है. कई योजनाएं ठंडे बस्ते में डाल दी गई हैं. ये जनता का विषय है, इसलिए जनता को साथ लेकर एनएसयूआई जैसलमेर से बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर, पाली, ब्यावर, अजमेर और जयपुर आएगी.
युवाओं के मुद्दों को उठाएंगे: उन्होंने कहा कि इस बीच आम छात्रों और युवाओं के मुद्दों को भी इस यात्रा के माध्यम से सरकार के सामने लाने का काम करेंगे. इसमें बेरोजगारी, महंगाई, ड्रॉप आउट के मुद्दे भी होंगे. इसके अलावा जहां-जहां से यह साइकिल यात्रा गुजरेगी. वहां स्थानीय मुद्दों को भी उठाया जाएगा. इसमें पॉल्यूशन, बिजली, ग्रामीण छात्रों को स्कॉलरशिप, खेजड़ी बचाओ जैसे मुद्दों को उठाएंगे. ये यात्रा करीब 20 से 22 दिन चलेगी और जहां भी यात्रा का पड़ाव होगा, वहां खेजड़ी के वृक्ष लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ये यात्रा हर दिन 50 किलोमीटर चलेगी, 25 किलोमीटर सुबह और 25 किलोमीटर शाम को. यात्रा की शुरुआत महात्मा गांधी की सर्वधर्म प्रार्थना से होगी.