ETV Bharat / state

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर राजकीय शोक, कई सरकारी कार्यक्रम हुए निरस्त - MANMOHAN SINGH PASSES AWAY

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान में भी राजकीय शोक रहेगा. प्रदेश में 1 जनवरी तक राजकीय शोक रहेगा.

मनमोहन सिंह के निधन पर राजकीय शोक
मनमोहन सिंह के निधन पर राजकीय शोक (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 16 hours ago

जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान में भी राजकीय शोक रहेगा. केंद्र सरकार की जारी निर्देश के बाद राज्य सरकार ने भी 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राजकीय शोक घोषित किया है. शोक के बीच कई कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं. इस दौरान सरकारी छुट्टी नहीं रहेगी, लेकिन कार्यालयों में झंडा आधा झुका रहेगा साथ ही सरकारी या आधिकारिक स्तर पर मनोरंजन के कार्यक्रम भी नहीं होंगे.

कार्यक्रम हुए निरस्त : केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राज्य सरकार के पास भेजे गए आदेश में कहा गया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन के चलते 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय निर्देशों की पालना में सभी राज्य में भी राजकीय शोक रहेगा. केंद्र सरकार की जारी निर्देश के बाद राज्य सरकार ने भी 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राजकीय शोक घोषित किया. शोक के बीच कई कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं. इसके साथ कई कार्यक्रम भी निरस्त किये गए, जिसमे केंद्र सरकार की ओर से आज प्रस्तावित पट्टा वितरण/ प्रॉपर्टी पार्सल वितरण कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. इस पार्सल वितरण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत/पंचायत समिति/जिला स्तर पर कार्यक्रम प्रस्तावित थे, जिसमे केंदीय मंत्रियों/सांसदों/राज्य के मंत्रियों को शामिल होना था.

इसे भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, सीएम भजनलाल, गहलोत, शेखावत, पायलट समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक

सात दिन का राजकीय शोक घोषित : इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सात दिन में होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं. इनमें 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर होने वाला कार्यक्रम भी शामिल है. इस अवधि में पार्टी की ओर से किसी भी प्रकार के विरोध-प्रदर्शन, सार्वजनिक समारोह या कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं किया जाएगा. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया, दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में आगामी सात दिवस में आयोजित होने वाले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यक्रम, जिनमें कांग्रेस स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम भी शामिल है, निरस्त कर गए हैं. इस अवधि में सभी विरोध प्रदर्शन व सार्वजनिक समारोह एवं कार्यक्रम का आयोजन स्थगित रहेगा तथा शोक की अवधि में पार्टी का झंडा आधा झुका हुआ रहेगा. पार्टी के कार्यक्रम दिनांक 3 जनवरी, 2025 से प्रारंभ होंगे.

कांग्रेस कमेटी की ओर से सात दिन में होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त
कांग्रेस कमेटी की ओर से सात दिन में होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

सांस में तकलीफ के बाद ले जाया गया एम्स : डॉ. मनमोहन सिंह बीते कई दिनों से अस्वस्थ थे. सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें गुरुवार रात को दिल्ली के एम्स ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में यहां एम्स में निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने रात 9.51 बजे अंतिम सांस ली.उनके निधन पर देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियों ने संवेदना प्रकट की है. डॉ. मनमोहन सिंह दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे. बतौर वित्त मंत्री उन्होंने 1991 में देश में उदारीकरण की शुरुआत की थी. वे प्रसिद्ध अर्थशास्त्री थे और उनकी आर्थिक नीतियों का देश पर आज भी असर दिखता है. बता दें कि मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक दो बार प्रधानमंत्री रहे थे. उनकी गिनती देश के बड़े अर्थशास्त्रियों में होती थी. वे राजस्थान से वर्ष 2019 में राज्यसभा सांसद चुने गए थे.

जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान में भी राजकीय शोक रहेगा. केंद्र सरकार की जारी निर्देश के बाद राज्य सरकार ने भी 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राजकीय शोक घोषित किया है. शोक के बीच कई कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं. इस दौरान सरकारी छुट्टी नहीं रहेगी, लेकिन कार्यालयों में झंडा आधा झुका रहेगा साथ ही सरकारी या आधिकारिक स्तर पर मनोरंजन के कार्यक्रम भी नहीं होंगे.

कार्यक्रम हुए निरस्त : केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राज्य सरकार के पास भेजे गए आदेश में कहा गया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन के चलते 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय निर्देशों की पालना में सभी राज्य में भी राजकीय शोक रहेगा. केंद्र सरकार की जारी निर्देश के बाद राज्य सरकार ने भी 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राजकीय शोक घोषित किया. शोक के बीच कई कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं. इसके साथ कई कार्यक्रम भी निरस्त किये गए, जिसमे केंद्र सरकार की ओर से आज प्रस्तावित पट्टा वितरण/ प्रॉपर्टी पार्सल वितरण कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. इस पार्सल वितरण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत/पंचायत समिति/जिला स्तर पर कार्यक्रम प्रस्तावित थे, जिसमे केंदीय मंत्रियों/सांसदों/राज्य के मंत्रियों को शामिल होना था.

इसे भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, सीएम भजनलाल, गहलोत, शेखावत, पायलट समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक

सात दिन का राजकीय शोक घोषित : इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सात दिन में होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं. इनमें 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर होने वाला कार्यक्रम भी शामिल है. इस अवधि में पार्टी की ओर से किसी भी प्रकार के विरोध-प्रदर्शन, सार्वजनिक समारोह या कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं किया जाएगा. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया, दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में आगामी सात दिवस में आयोजित होने वाले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यक्रम, जिनमें कांग्रेस स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम भी शामिल है, निरस्त कर गए हैं. इस अवधि में सभी विरोध प्रदर्शन व सार्वजनिक समारोह एवं कार्यक्रम का आयोजन स्थगित रहेगा तथा शोक की अवधि में पार्टी का झंडा आधा झुका हुआ रहेगा. पार्टी के कार्यक्रम दिनांक 3 जनवरी, 2025 से प्रारंभ होंगे.

कांग्रेस कमेटी की ओर से सात दिन में होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त
कांग्रेस कमेटी की ओर से सात दिन में होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

सांस में तकलीफ के बाद ले जाया गया एम्स : डॉ. मनमोहन सिंह बीते कई दिनों से अस्वस्थ थे. सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें गुरुवार रात को दिल्ली के एम्स ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में यहां एम्स में निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने रात 9.51 बजे अंतिम सांस ली.उनके निधन पर देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियों ने संवेदना प्रकट की है. डॉ. मनमोहन सिंह दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे. बतौर वित्त मंत्री उन्होंने 1991 में देश में उदारीकरण की शुरुआत की थी. वे प्रसिद्ध अर्थशास्त्री थे और उनकी आर्थिक नीतियों का देश पर आज भी असर दिखता है. बता दें कि मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक दो बार प्रधानमंत्री रहे थे. उनकी गिनती देश के बड़े अर्थशास्त्रियों में होती थी. वे राजस्थान से वर्ष 2019 में राज्यसभा सांसद चुने गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.