महराजगंज: यूपी के महराजगंज में प्रधान डाकघर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भारत सरकार के केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने किया. भवन के निर्माण के लिए भूमि का आवंटन वर्ष 2018 में हुआ था. पिछले वित वर्ष में निर्माण के लिए बजट आवंटन में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का विशेष योगदान रहा.
इस भवन के निर्माण के बाद महराजगंज प्रधान डाकघर में एक ही छत के नीचे डाक विभाग की सम्पूर्ण सेवाएं जनता को प्रदान की जा सकेंगी. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है.
प्रधान डाकघर में पासपोर्ट बनाने की भी व्यवस्था होगी और ऑनलाइन फंडिंग की व्यवस्था होगी. डीबीटी के माध्यम से जो भुगतान होता है आज 41 करोड़ से ज्यादा का भुगतान डाकघर के माध्यम से किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में किसान सम्मन निधि डाकघर में ही आती है.
क्योंकि सभी गांव में बैंक नहीं हैं, लेकिन डाकखाना हमारे करीब करीब सभी गांव के अगल-बगल तक पहुंच गए हैं. जहां बैंक नहीं हैं, वहां डाकखाने के माध्यम से हम डीबीटी के माध्यम से लोगों को उनका पैसा पहुंचा रहे हैं.
2014 के पहले जो सड़कों के लिए हम परेशान रहते थे, आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आज जनपद में सभी सड़कें बन चुकी हैं. बिजली सबसे जरूरत की चीज होती है वह भी देश में सभी गांव तक नहीं पहुंची थी. प्रधानमंत्री ने 2022 तक सभी गांव में बिजली पहुंचा दी है.
अगर देखें 2014 में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दसवें स्थान पर थी. कोविड के जाने के बाद भी दुनिया में कई युद्ध झेलने के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से बढ़ाने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. लाल किले से कहा था कि अमृत काल है, हम सबको मिलकर 25 साल में एक काल को बदलना होगा और प्रधानमंत्री ने उस काम को शुरू भी कर दिया है.
इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रधान डाकघर जनपद में खुलने से जो गोरखपुर के कूड़ाघाट से काम चलता था. लोगों को महाराजगंज से अपने कामों के लिए गोरखपुर जाना पड़ता था. अब प्रधान डाकघर के खुलने से छुटकारा मिल जाएगा और एक ही भवन में चाहे वह पासपोर्ट हो या रेलवे का रिजर्वेशन हो या आधार कार्ड हो ऐसी तमाम सुविधाएं इस डाकखाने की मदद से लोगों को सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः 69000 शिक्षक भर्ती; अभ्यर्थियों को शिक्षामंत्री के आवास से बस में ठूसकर ले गई पुलिस, ईको गार्डन में छोड़ा