झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने किया रेल टनल का निरीक्षण, ग्रामीणों ने सौंपा मांग पत्र - DR L MURUGAN

गढ़वा रोड-सोननगर रेलखंड के मोहम्मदगंज भीम चूल्हा के समीप थर्ड लाइन के निर्माणाधीन टनल का केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने निरीक्षण किया.

Inspection Of Railway Tunnel
मोहम्मदगंज के समीप थर्ड लाइन के निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण करते केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2024, 8:05 PM IST

पलामू:केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा रोड-सोननगर रेलखंड के मोहम्मदगंज भीम चूल्हा के समीप थर्ड लाइन के निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन परिसर पर अधिकारियों से स्टेशन की सुविधाओं पर विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने ट्रेन के आवागमन सहित अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा की. साथ ही अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

स्थानीय लोगों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

इस मौके पर स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा. जिसमें मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराने, 12877/12878 रांची-नई दिल्ली गरीब रथ का ठहराव मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर करने, बेगमपुरा रेल अंडरपास बनाने, कोलकाता, अयोध्या और जोधपुर के लिए इस रूट पर ट्रेन देने के अलावा मोहम्मदगंज में खाली पड़ी भूमि पर केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कराने, गवर्नर रोड मोहम्मदगंज के पास कोयल नदी पर पुल का निर्माण कराने की मांग की गई.

मंत्री ने मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन

इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह इन समस्याओं का समाधान रेल मंत्री भारत सरकार से मिलकर कराने का प्रयास करेंगे. केंद्रीय मंत्री के आगमन पर हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कृष्णकांत कांवड़िया, एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब के अलावा हैदरनगर और मोहम्मदगंज थाना प्रभारी दल-बल मौजूद थे. वहीं भीम चूल्हा मंदिर पहुंचने पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन का अधिकारियों सहित आम नागरिकों ने गुलदस्ता भेंटकर अभिवादन किया.मंत्री को ज्ञापन देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, मुखिया कमला देवी, पंसस ममता देवी, जिला पार्षद अंजू देवी, समाजसेवी अश्विनी कुमार सिंह शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

थर्ड लाइन से कैसे दो हिस्सों में बंट जाएगा पलामू टाइगर रिजर्व, जानिए मामला क्यों पहुंचा है पीएम के पास - रेलवे फ्रेट कॉरिडोर

रेलवे की थर्ड लाइन बांट देगी वन्य जीवों का घर, इंसानों को झेलना पड़ सकता है गजानन का कोप - हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन

पलामू: रेलवे स्टेशन के विकास और ट्रेन की ठहराव की मांग को लेकर धरना, चक्का जाम की चेतावनी - सासाराम-रांची इंटरसिटी ट्रेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details