पटना:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि किसी को कोई बोलने से मना नहीं करता है. अपने मुंह मियां मिट्ठू बनते हैं, लेकिन जन विश्वास यात्रा की जगह अगर परिवार विश्वास यात्रा निकालते तो ज्यादा बेहतर था.
'परिवार विश्वास यात्रा निकालते'- गिरिराज सिंह:गिरिराज सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति आज तक परिवार से बाहर ना निकला हो और आरोपों में घिरा रहा हो, वो क्या जन विश्वास यात्रा निकालेंगे? उनको कौन सा विश्वास लोग देगा. साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में महिला के साथ हुए गैंगरेप पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस मामले पर लालू,तेजस्वी और राहुल गांधी से पूछिए की चुप क्यों हैं.
"ये तुष्टिकरण करने वाले लोग हैं. इसलिए इन सबकी जुबान चुप है. तेजस्वी यादव को परिवार विश्वास यात्रा निकालना चाहिए था."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा:महागठबंधन सरकार के गिरने के बाद तेजस्वी यादव ने 20 जनवरी से जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की है. बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. आज उनकी यात्रा का तीसरा दिन है. तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर से यात्रा की शुरुआत की. तीसरे दिन छपरा, आरा और सिवान में तेजस्वी यादव अपने जन विश्वास यात्रा के दौरान जनता को संबोधित करेंगे.
टारगेट पर नीतीश सरकार :तेजस्वी यादव लोगों के बीच जाकर उनको अपने 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने में लगे हैं. साथ ही तेजस्वी ये भी बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी पार्टी लोगों को रोजगार देने के वादे को भी पूरा कर रही थी. साथ ही तेजस्वी ने अपनी यात्रा के दौरान एक बड़ा कार्ड भी खेला है और मुस्लिम यादव के अलावा अन्य जातियों पर भी पूरा फोकस कर रहे हैं.