बेगूसराय: बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज शुक्रवार 19 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा भरा. इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. नामांकन करने के बाद गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए खुद को पीएम मोदी का प्रतिनिधि बताया. साथ ही इंडिया ब्लाक के उम्मीदवार को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताया. कहा कि राष्ट्रवाद का जो विरोध करेगा वैसे लोगों का मत नहीं चाहिए.
"इस बार नरेंद्र मोदी को विश्व गुरु बनाने के लिए 400 के पार ले जाना है. जिसमें बेगूसराय और बिहार के 40 सीटें शामिल हैं. नरेंद्र मोदी विकास की गारंटी हैं. विकास बिरासत के साथ उनकी गारंटी है. नरेंद्र मोदी जाति की राजनीति नहीं करते हैं."- गिरिराज सिंह, भाजपा प्रत्याशी
टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्यः बेगूसराय में इंडिया गठबंधन की ओर से सीपीआई ने पूर्व विधायक अवधेश राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. गिरिराज सिंह ने सीपीआई प्रत्याशी का नाम लिये बगैर उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि वे लोग राष्ट्रवाद के खिलाफ बात करते हैं. गिरिराज सिंह ने उनपर बेगूसराय को बर्बाद करने का आरोप लगाया. गिरिराज सिंह की मानें तो सीपीआई की वजह से बेगूसराय में खून खराबा हुआ है.
भारत को विश्व गुरु बनाना हैः गिरिराज सिंह का कहना था कि बेगूसराय की जनता अमन चैन और विकास चाहती है. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास पीएम मोदी का नारा है. पिछले 10 साल में बेगूसराय में भी सबका साथ सबका विकास का काम हुआ है. गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बार भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए, आर्थिक संपन्न राष्ट्र बनाने के लिए मोदी को पीएम बनाना होगा.