शिमला:केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह संविधान गौरव अभियान के लिए शिमला पहुंचे. होटल पीटरहॉफ में उन्होंने कार्यकर्ताओं के बड़े समूह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान गौरव अभियान जागरूकता के लिए चला रही है. आने वाली पीढ़ी भी संविधान के मूल्यों के बारे में जानें, इसके लिए अभियान शुरू किया गया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा. खास तौर पर गांधी परिवार पर हमलावर नजर आए. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए जो पाप किए, उसका प्रायश्चित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.
डॉ. जितेंद्र सिंह संविधान गौरव अभियान के लिए शिमला पहुंचे (ETV BHARAT) केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि, 'कांग्रेस लंबे वक्त से दुष्प्रचार करने का काम कर रही है. कांग्रेस की ओर से लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. कांग्रेस ने अपनी सरकार रहते हुए 88 बार अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया. अपना स्वार्थ साधने के लिए ही देश में इमरजेंसी भी लगाई गई. एक बार तो कांग्रेस ने सियासी माहौल देखकर लोकसभा और विधानसभा का कार्यकाल ही पांच साल की जगह छह साल कर दिया. कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए संविधान से खूब खिलवाड़ किया और वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए शाहबानो केस में कोर्ट के फैसले को ही पलट डाला.'
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी ने जितने भी संशोधन किए, वो सभी संशोधन जनहित को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं. जनता कांग्रेस से सवाल पूछ रही है कि आखिर में कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति ही क्यों करती है. कांग्रेस ने तीन तलाक खत्म करने, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को आरक्षण देने और महिलाओं को चुनाव में 33 फीसदी आरक्षण देने जैसे बड़े कदम क्यों नहीं उठाए. कांग्रेस हमेशा से गरीबी हटाओ की बात करती रही, लेकिन जमीन पर कोई भी काम नहीं हुआ.'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया. डॉ. बीआर अंबेडकर को तो कांग्रेस ने भारत रत्न तक नहीं दिया. पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने प्रधानमंत्री रहते हुए खुद को ही भारत रत्न दिया. इंदिरा गांधी ने भी खुद प्रधानमंत्री रहते हुए खुद को ही भारत रत्न दिया. इसके बाद राजीव गांधी को भी मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया. इसी तरह सोनिया गांधी को भी भारत रत्न दिया जाना था, लेकिन साल 2014 में कांग्रेस की सरकार चली गई. राहुल गांधी भी भारत रत्न लेने के लिए तैयार बैठे हैं.
ये भी पढ़ें: बिजली सब्सिडी छोड़ने के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कही ये बात, बोले- सीएम सुक्खू को लोगों से करना चाहिए...