बीकानेर: केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर उपचार एवं अनुसंधान केन्द्र में पेलिएटिव केयर सर्विस का शुभारम्भ किया. इस दौरान मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा के चुनाव में भाजपा फिर एक बार डबल इंजन की सरकार के रूप में सफल होगी. उन्होंने इस दौरान कहा कि पूर्व हरियाणा सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा का नहीं, बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान किया है.
कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा खामियाजा: इस दौरान मंत्री मेघवाल ने कहा कि पिछले 5 दिनों में हरियाणा के चुनाव ने काफी तेजी पकड़ी है. साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा का सार्वजनिक अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसका खमियाजा कांग्रेस को भुगतना होगा. क्योंकि यह केवल शैलजा का नहीं बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर हरियाणा के लोगों में आक्रोश है. दलित समाज के लोग सब प्रेरणा से आगे आ रहे हैं और कांग्रेस को वोट नहीं देने की बात कह रहे हैं.
पर्ची और खर्ची की सरकार नहीं:मेघवाल ने कहा कि भाजपा अपना काम कर रही है और हम गुड गवर्नेंस और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले 10 सालों में जो हरियाणा का विकास हुआ है, वह पहले कभी नहीं हुआ. पहले भूपेंद्र हुड्डा के समय जो घटनाएं हुईं, वो लोगों को आज भी याद हैं. साथ ही चौटाला के शासनकाल में किस तरह की भर्ती होती थी, सबको पता है. उन्होंने कहा कि यह पर्ची और खर्ची की सरकार नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार है और हरियाणा में भी भाजपा की सरकार होने से डबल इंजन से विकास होगा.