जयपुर. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार इस सप्ताह के मध्य तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में भी वृद्धि होगी और यह है 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. गुरुवार 27 फरवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस प्रदेश में एक्टिव होगा, जिसके बाद अगले तीन दिन तक तीन संभागों में बारिश के आसार बन रहे हैं. बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है.
शुक्रवार 28 फरवरी को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस दौरान शुक्रवार और शनिवार को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य में एक मार्च तक रहेगा.
आगामी 48 घंटो में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री बढोतरी होने की संभावना हैhttps://t.co/nooF4Huy9n
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) February 23, 2025
अब तक यह रहा तापमान का हाल : मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अधिकतम औसत तापमान 29 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जबकि औसत न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. आज से राज्य के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कल प्रदेश के 10 जिले 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान वाले रहे. इनमें ज्यादातर इससे पश्चिमी राजस्थान के हैं. इन सभी जिलों में लगातार तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. साथ ही मौसम शुष्क बना हुआ है