हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट की पहली मीटिंग में लेना था 1500 रुपये देने का फैसला, सुक्खू सरकार बताए अबतक कितनी महिलाओं को दिए हैं पैसे: अनुराग - Anurag Thakur in Chintpurni Mandir

ANURAG THAKUR IN CHINTPURNI MANDIR: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने माता चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंच कर मां से चुनाव में जीत का आशीर्वाद लिया. इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथों लिया. कहा कि सुक्खू सरकार को 1500 रुपये देने से किसने रोका है. इसका फैसला कैबिनेट की पहली मीटिंग में ही ले लेनी चाहिए थी. उन्होंने राज्य सरकार से पूछा है कि 23 लाख महिलाओं में कितने को 1500 रुपये मिले हैं सरकार बताएं.

CABINET MINISTER ANURAG THAKUR
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने माता चिंतापूर्णी के दरबार में पहुंच कर मां से चुनाव में जीत का आशीर्वाद लिया

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 12:18 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 2:13 PM IST

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

ऊना:भारत केकेंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मां चिंतपूर्णी देवी के दरबार में माथा टेका और चुनाव में जीत का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि"राज्य में जब कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी उसी समय पहली कैबिनेट की मीटिंग में हिमाचल की माताओं और बहनों को 1500 रुपये देने का निर्णय लेना था. अनुराग ठाकुर ने कहा कि उस समय सुक्खू सरकार को 40 कांग्रेस के और तीन निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त था और इसमें बीजेपी का भी समर्थन था". उन्होंने प्रदेश सरकार से पूछा है कि राज्य में 23 लाख महिलाएं हैं, इसमें से कितनी महिलाओं को 1500 रुपये मिले है, सरकार बताए.

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि "बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसने नारी शक्ति वंदन भी किया और नारी शक्ति वंदन बिल लाकर लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण भी दिया. इसके अलावा जब राज्य में प्रेम कुमार धूमल की सरकार थी उस समय भी पंचायती राज संस्थान में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. इसके अलावा बीजेपी संगठन में महिलाओं के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण है".

इस दौरान अनुराग ठाकुर हिमाचल सहित देश के लोगों को रामनवमी की बधाई दी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रामनवमी के पवित्र पावन अवसर पर माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे और माता की विधिवत पूजा अर्चना करते हुए पावन पिंडी के दर्शन किए. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलबीर चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे. अनुराग ठाकुर ने देश भर के युवाओं में धर्म के प्रति आई जागृति को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के विकास के साथ-साथ विरासत को भी संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.

ये भी पढ़ें:भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर किया चौतरफा प्रहार, कहा- सरकार ने किया क्या है, जिससे जनता उनकों वोट दें

Last Updated : Apr 17, 2024, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details