गिरिडीहः केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का गिरिडीह भाजपा कार्यालय में स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री के लिए स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी मीडिया से मुखातिब हुईं. इस दौरान उन्होंने झारखंड की चंपाई सरकार और पश्चिम बंगाल की सरकार पर निशाना साधा.
पाकुड़ के गोपीनाथपुर हिंसा मामले में राज्य सरकार पर केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सरेआम हिंसा हो रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई थी. उन्होंने कहा कि अब इसी तरह की स्थिति झारखंड में भी हो गई है. बड़ी बात है कि पश्चिम बंगाल की तरफ से झारखंड के पाकुड़ के गोपीनाथपुर में हमला किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गोपीनाथपुर की घटना चिंतनीय है और कहीं न कहीं लग रहा है कि झारखंड की कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है. राज्य सरकार हिंसा रोक पाने में विफल साबित हुई है.
क्षेत्र का किया जाएगा समुचित विकासः अन्नपूर्णा देवी
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा की जनता ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है. यही कारण है कि पिछली दफा से अधिक वोटों से उन्होंने जीत हासिल की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता की जो भी आकांक्षाएं हैं उसे पूरा किया जाएगा. गिरिडीह कोलियरी की स्थिति में सुधार लाया जाएगा. साथ ही जो माइंस बंद हैं उसे शुरू करने का भी प्रयास किया जाएगा.
मौके पर ये भी थे मौजूद