गढ़वा: जिले के समिति बाजार गेट के पास जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी रोड निवासी छोटू रंगसाज के रूप में हुई है. इस घटना में साईं मोहल्ला निवासी इरशाद रंगसाज (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, दूसरे पक्ष के दो लोग भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छोटू रंगसाज को मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.
घटना का विवरण
घायल इरशाद ने बताया कि वह और छोटू बाजार गेट के पास बैठे थे. इसी दौरान करीब 10 लोग लोहे की पाइप लेकर वहां पहुंचे और दोनों पर हमला कर दिया. जब तक छोटू और इरशाद कुछ समझ पाते, तब तक उनको गंभीर चोटें आ चुकी थी. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर रही है जांच
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ नीरज कुमार और थाना प्रभारी बृज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. प्रारंभिक जांच में घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है.
इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि मारपीट के मामले में चार लोग आए हैं, जिसमें एक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी है जबकि एक की स्थिति ठीक है, लेकिन दो और घायलों का इलाज चल रहा है, जिसमें एक की स्थिति नाजुक है.
ये भी पढ़ेंः
गिरिडीह में जमीन विवाद में हिंसक झड़प, पुलिस ने शुरू की जांच
जमीन विवाद में हैवान बना शख्स, भाई की पीट-पीटकर की हत्या
जमीन विवाद को सुलझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी को काटा दांत, महिला नेता पर आरोप