हैदराबाद: क्राइम थ्रिलर 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' को दर्शकों ने ओरिजिनल मलयालम और रीमेक हिंदी को बहुत पसंद किया और इसकी कहानी को क्रिटीक्स की खूब सराहना मिली. 'दृश्यम 3' आने के बाद लोगों को लगा कि शायद अब इस स्टोरी का दि एंड हो चुका है. लेकिन मेकर्स ने अब और भी सस्पेंस बढ़ा दिया है. क्योंकि उन्होंने 'दृश्यम 3' अनाउंस कर दी है.
मोहनलाल ने किया तीसरा पार्ट अनाउंस
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर जीतू जोसेफ के साथ मोस्ट अवेटेड फिल्म के तीसरे पार्ट का अनाउंसमेंट कर दिया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अतीत कभी चुप नहीं रहता, दृश्यम 3 कंफर्म'. उन्होंने अपने साथ डायरेक्टर जीतू जोसेफ और एंटनी पेरुम्बावूर के साथ तस्वीर शेयर की जिस पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. दृश्यम 3 के अनाउंसमेंट से दर्शकों को इंतजार तो खत्म हो गया लेकिन अब एक्साइटमेंट भी बढ़ गया है. दर्शक फिल्म की बाकी डिटेल के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड हैं.
इन भाषाओं में बन चुके दृश्यम के रीमेक
दृश्यम ओरिजिनली मलयालम भाषा में बनी लेकिन इसकी कहानी ने पूरे भारत के दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया. इसीलिए इसके हिंदी समेत कई भाषाओं में रीमेक बने. फिल्म के हिंदी रीमेक में अजय देवगन ने लीड रोल प्ले किया. उनके साथ इसमें तब्बू ने पुलिस की भूमिका निभाई वहीं दूसरे पार्ट में अक्षय खन्ना ने दूसरे पार्ट में जबरदस्त रोल प्ले किया. हिंदी में भी यह फिल्म ब्लॉबस्टर साबित हुई. इसके अलावा दृश्यम के तमिल, तेलुगु, कन्नड़, सिंहली और यहां तक कि चीनी भाषा में भी रीमेक बने.
दृश्यम 3 में मोहनलाल और अजय के साथ होने का सच
दृश्यम 3 की चर्चा शुरू होने के बाद से ही फिल्म में मोहनलाल और अजय देवगन के एक साथ आने की खबरें सुर्खियां बटोरने लगी थीं. इससे फैंस जानने के लिए एक्साइटेड थे कि क्या सच में मोहनलाल और अजय तीसरे पार्ट में साथ आने वाले हैं. इस पर मोहनलाल से सवाल भी किया गया था. सुपरस्टार ने एक इंटरव्यू में इस पर जवाब दिया, 'मुझे पता है कि दृश्यम 3 की कहानी से लोगों को बहुत उम्मीदें और ये एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. क्योंकि इसके दोनों पार्ट सुपरहिट रहे हैं लेकिन तीसरे पार्ट में मेरे और अजय के साथ आने की खबरें सही नहीं हैं. दृश्यम के कई भाषाओं में रीमेक बने हैं ऐसे में किसी भी लीड हीरो के साथ फिल्म की कहानी में मोड़ लाना पॉसिबल नहीं है. इसीलिए ऐसा कुछ नहीं होने वाला'.